Bank Locker से चोरी हो गया गहने, तो नुकसान आपका या बैंक का?

by Roopali Sharma | JAN O8, 2025

देश में ज़्यादातर लोग घर में चोरी के डर से अपना कीमती सामान बैंक लॉकर में रखते हैं. ताकि उनका सामान सुरक्षित रहे

Image Credit: Canva

लेकिन अगर आपकी ये बेशकीमती चीजें बैंक के लॉकर से ही गायब हो जाए तब क्या होगा?

Image Credit: Canva

बैंक के लॉकर से चीजें गायब होने पर कौन जिम्मेदार होगा और इसका हर्जाना कौन भरेगा

Image Credit: Canva

RBI के नियमों के मुताबिक, बैंक लॉकर में रखे सामान के नुकसान के लिए बैंक जिम्मेदार होता है लेकिन इसमें भी कुछ शर्ते हैं

Image Credit: Canva

अगर लॉकर में रखी चीजों को Natural Disasters जैस भूकंप या बाढ़ में नुकसान पहुंचता है तो बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

Image Credit: Canva

वहीं अगर बैंक की लापरवाही या धोखेबाज कर्मचारियों की वजह से लॉकर में रखी चीजें गायब हो जाती हैं तो बैंक को हर्जाना देना होगा

Image Credit: Canva

लॉकर में रखी चीजों से जुड़ा नुकसान आग लगने, चोरी, डकैती, या इमारत ढहने जैसी घटनाओं में होता है तो इसके लिए बैंक जिम्मेदार होगा

Image Credit: Canva

लॉकर का सालाना किराया 1000 रुपये है, तो लॉकर में रखे सामान गायब होने पर मुआवजे के तौर पर किराये के 100 गुना यानी केवल 1 लाख रुपये ही ग्राहक को मिलेंगे

Image Credit: Canva

 भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के मुताबिक, बैंक लॉकर में ग्राहक सिर्फ ज्वेलरी, जरूरी दस्तावेज और कानूनी तौर पर वैध सामान ही रख सकेंगे

Image Credit: Canva

Personality के राज खोलते हैं Nail Paints आपके!
Find out More