Image Credit: Canva
आलू को लाये ऐसे, Kitchen & Makeup में Use
by Roopali Sharma | DEC 17, 2024
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे आप किसी भी सब्जी के साथ मिला कर खा सकते हैं. ज्यादातर लोगों को आलू की सब्जी भी बहुत पसंद होती है
Image Credit: Canva
आलू की मदद से कई कामों को आसन बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि आलू को कैसे अन्य कामों के लिए यूज कर सकते हैं
Image Credit: Canva
कच्चे आलू को आधा काटें और इसे गंदे कांच पर रगड़ें. इसके स्टार्च गंदगी को हटाने में मदद करते हैं और आपके ग्लास को चमकदार बनाते हैं
Image Credit: Canva
Cleaning Glasses
क्या आप जानते हैं कि आप आलू के टुकड़े से भी अपने जूतों की चमक वापस ला सकते हैं बस इसे पूरे जूतों पर रगड़ें और जादू होते देखें
Image Credit: Canva
Shining Your Shoes
आलू के छिलकों को उबालें और ठंडे पानी का इस्तेमाल अपने पौधों को पोषण देने के लिए करें. इसमें ज़रूरी पोषक तत्व होते हैं जो पौधे को बढ़ावा देते हैं
Image Credit: Canva
As A Fertilizer
कांच से जंग हटाने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कटे हुए आलू में नमक मिलाएं और इसे जंग लगी जगह पर अच्छी तरह रगड़ें
Image Credit: Canva
Use For Remove Rust
अगर आप चांदी की ज्वेलरी को साफ करने के लिए किसी उपाय की तलाश में है, तो फिर ज्वेलरी को साफ करने के लिए आलू का उपयोग करना चाहिए
Image Credit: Canva
Clean Jewelry
इसके अलावा शरीर में खुजली होने पर भी खुजली वाली जगह पर कटे हुए आलू को रगड़ने से आराम मिलता है. ये घरेलू उपाय बेहद की कारगर है
Image Credit: Canva
Use In Itching
अगर आपने अभी तक आलू का इस्तेमाल सब्जी के अलावा किसी और काम में नहीं किया है तो ये हैक्स जरूर ट्राई करें
Image Credit: Canva
ये एक छोटा सा उपाय और पैसों की किल्लत दूर करें!
Find out More