PM Internship Scheme से बेरोजगार युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले !
by Roopali Sharma | FEB 11, 2025
केंद्र सरकार की ओर से देशभर में युवाओं को नौकरी के अधिक मौके दिए जाने के चलते PM Internship Scheme शुरू की गई है
Image Credit: Canva
पीएम मोदी “PM Internship Scheme 2024” इस योजना के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए युवाओं को Internship लेटर प्रदान करेंगे
Image Credit: Canva
इस स्कीम के जरिए मोदी सरकार ने 1.25 लाख युवाओं को CSR के खर्च पर National & Multinational टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा है
Image Credit: Canva
इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप में IT Banking, FMCG, Pharmaceutical, Media, Retail, Automobile, Agriculture जैसे बड़े बड़े क्षेत्रों में इंटर्नशिप करवाए जाएंगे
Image Credit: Canva
इस स्कीम के जरिए हर एक इंटर्न को 5000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे, इसमें कंपनी महज 500 रुपये का भुगतान करेगी और सरकार 4500 रुपये देगी
Image Credit: Canva
सरकार की ओर से इंटर्नशिप की अवधि 10 से 12 महीने की तय की गई है. इस दौरान युवाओं को काम की बारीकियां सिखाई जाएंगी, ताकि वे भविष्य में बेहतर करियर बना सकें
Image Credit: Canva
PM Internship Scheme के तहत 1 करोड़ युवाओं को लाभ दिया जाएगा. योजना का लाभ ऐसे युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है
Image Credit: Canva
इस योजना के तहत मिली Internship को नौकरी में बदलने की गारंटी नहीं है. यह छात्र की काबिलियत पर निर्भर करेगा कि कंपनी उन्हें नौकरी पर रखना चाहती है या नहीं
Image Credit: Canva
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 को शुरू की गई थी. स्कीम से जुड़ी अधिक डिटेल Official Website से प्राप्त की जा सकती है