Image Credit: Canva

नंदी के कानों में मनोकामना बोलने के 5 नियम!

by Roopali Sharma | DEC 16, 2024

भगवान शिव के गणों में से एक हैं नंदी, जो न केवल भगवान शिव के बहुत करीब हैं बल्कि मनोकामना पूर्ति के लिए भी प्रसिद्ध हैं

Image Credit: Canva

नंदी को भगवान शिव के वाहन के रूप में शिव मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाता है. लोग इनकी भी पूजा अर्चना करते हैं

Image Credit: Canva

जब लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं, वो नंदी के कान में कुछ ना कुछ मनोकामना कहते हैं

Image Credit: Canva

कथाओं के अनुसार, स्वयं भगवान शिव ने नंदी को वरदान दिया था कि जो तुम्हारे कान में आकर अपनी मनोकामना कहेगा, उसकी हर इच्छा जरूर पूरी होगी

Image Credit: Canva

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि नंदी के कान में मनोकामना कहने का नियम क्या है?

Image Credit: Canva

नंदी के कान में कुछ कहने या मनोकामना मांगने से पहले उनका पूजन करें

Image Credit: Canva

नंदी के बाएं कान में मनोकामना मांगना कहने का अधिक महत्व है. हालांकि किसी भी कान में कह सकते हैं

Image Credit: Canva

नंदी के कान में मनोकामना बोलते वक्त इस बात का ध्यान दें कि कोई दूसरा नहीं सुन  रहा है

Image Credit: Canva

मनोकामना कहने के बाद नंदी के सामने कुछ भेंट अर्पित करें. जैसे- फल, प्रसाद या धन

Image Credit: Canva

घर की खुशहाली के लिए कौन से तेल का दीपक जलाएं?
Find out More