Arrange हो या Love शादी से पहले जरूर पूछे ये सवाल!
by Roopali Sharma | JAN O8, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने के लिए यह जानना जरूरी है कि आपका और आपके पार्टनर का जीवन के पहलुओं को लेकर नजरिया क्या है
Image Credit: Canva
इसलिए, यहां कुछ ऐसे सवाल दिए जा रहे हैं, जिन्हें शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें, ताकि भविष्य में समस्याओं का सामना न करना पड़े
Image Credit: Canva
शादी से पहले अपने पार्टनर से यह सवाल जरूर पूछें कि उसकी वित्तीय स्थिति क्या है और खर्चों को लेकर उसका क्या विचार है
Financial Status & Budget
Image Credit: Canva
शादी के बाद भी हर व्यक्ति को अपनी पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. इस बात पर चर्चा करें कि आप दोनों अपनी आजादी और व्यक्तिगत जीवन को कैसे मैनेज करेंगे
Personal Space & Freedom
Image Credit: Canva
आपको अपने साथी के लक्ष्य और आकांक्षाओं के बारे में जानने में मदद करेगा और आपको यह समझने में मदद करेगा कि वे अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं
Career Goals
Image Credit: Canva
घर के काम, बिल, खाना बनाना-कौन क्या कर रहा है? घर की ज़िम्मेदारियों को आप कैसे बाँटेंगे, इस पर चर्चा करने से बाद में नाराज़गी से बचा जा सकता है
Dividing Responsibilities
Image Credit: Canva
क्या इस रिश्ते में बने रहने के लिए केवल आप ही प्रयास कर रहा हूँ या दूसरा व्यक्ति भी समान प्रयास कर रहा है ये जाना भी
ज़रूरी है
Handle Conflict
Image Credit: Canva
यह जानना जरूरी है कि आपका पार्टनर परिवार के प्रति कितना जिम्मेदार है और क्या वह आपके परिवार के साथ भी वैसा ही व्यवहार करेगा
Family & Responsibilities
Image Credit: Canva
आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण सवाल है बच्चों के बारे में. शादी के बाद बच्चे कब और कितने चाहिए, इस पर दोनों का एक ही विचार होना जरूरी है
Thoughts About kids
बने Confident Speaker इन 8 Skills के साथ
Find out More