by Roopali Sharma | NOV 08, 2024
Image Credit: Google
Image Credit: Google
फेंगशुई में बताए गए कई जानवरों के शोपीस घर में रखने से आपकी किस्मत बदल सकती है. और साथ ही सोई हुई किस्मत भी चमक सकती है
Image Credit: Google
आज हम यहां कुछ ऐसे जानवरों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें फेंगशुई में भाग्यशाली माना जाता है
Image Credit: Google
फेंगशुई में घोड़े सफलता और विजय के प्रतीक हैं, तथा माना जाता है कि 7 घोड़ों वाली यह मूर्ति सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित करती है
Image Credit: Google
फेंग शुई के अनुसार, अपने घर में ड्रैगन की मूर्ति रखने से किस्मत चमकती है और नकारात्मकता दूर रहती है
Image Credit: Google
कछुओं को भी लाभकारी जानवर माना जाता है. वे दीर्घायु का प्रतीक हैं और परिवार के सदस्यों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखते हैं
Image Credit: Google
फेंग शुई में भी सारस पक्षी को भाग्यशाली माना जाता है, ये घर में लंबी उम्र और सकारात्मकता का प्रतीक हैं
Image Credit: Google
फेंगशुई जानवरों में हिरण भी एक प्रमुख जानवर होता है. इसे आप रसोईघर के दक्षिण-पूर्व कोने में या घर के पूर्व दिशा में रखें
Image Credit: Google
फेंग शुई प्रथाओं में गोल्डफिश को भी भाग्यशाली माना जाता है और माना जाता है कि यह समृद्धि को आकर्षित करती है
Image Credit: Google
बंदर के शोपीस को आप घर के उत्तर, दक्षिण-पूर्वी या फिर दक्षिण दिशा में रखें. इससे करियर में सफलता, धन प्राप्ति और प्रसिद्धि मिलती है
Image Credit: Google
ऐसा कहा जाता है कि घर में ऊपर की ओर सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति रखने से सौभाग्य और समृद्धि आती है