घर में रखीं ये 8 मूर्तियां बना सकती हैं आपको धनवान!

by Roopali Sharma | NOV 08, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

फेंगशुई में बताए गए कई जानवरों के शोपीस घर में रखने से आपकी किस्मत बदल सकती है. और साथ ही सोई हुई किस्मत भी चमक सकती है

Image Credit: Google

आज हम यहां कुछ ऐसे जानवरों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें फेंगशुई में भाग्यशाली माना जाता है

Image Credit: Google

फेंगशुई में घोड़े सफलता और विजय के प्रतीक हैं, तथा माना जाता है कि 7 घोड़ों वाली यह मूर्ति सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित करती है

Horse

Image Credit: Google

फेंग शुई के अनुसार, अपने घर में ड्रैगन की मूर्ति रखने से किस्मत चमकती है और नकारात्मकता दूर रहती है

Dragon

Image Credit: Google

कछुओं को भी लाभकारी जानवर माना जाता है. वे दीर्घायु का प्रतीक हैं और परिवार के सदस्यों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखते हैं

Tortoise

Image Credit: Google

फेंग शुई में भी सारस पक्षी को भाग्यशाली माना जाता है, ये घर में लंबी उम्र और सकारात्मकता का प्रतीक हैं

Crane

Image Credit: Google

फेंगशुई जानवरों में हिरण भी एक प्रमुख जानवर होता है. इसे आप रसोईघर के दक्षिण-पूर्व कोने में या घर के पूर्व दिशा में रखें

Deer

Image Credit: Google

फेंग शुई प्रथाओं में गोल्डफिश को भी भाग्यशाली माना जाता है और माना जाता है कि यह समृद्धि को आकर्षित करती है

Goldfish

Image Credit: Google

बंदर के शोपीस को आप घर के उत्तर, दक्षिण-पूर्वी या फिर दक्षिण दिशा में  रखें. इससे करियर में सफलता, धन प्राप्ति और प्रसिद्धि मिलती है

Monkey

Image Credit: Google

ऐसा कहा जाता है कि घर में ऊपर की ओर सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति रखने से सौभाग्य और समृद्धि आती है

Elephants

ये है Earth पर मौजूद 10 सबसे Happiest Animal
Find out More