ये है दुनिया का सबसे मजबूत जीव, खौलते पानी में भी नहीं होती मौत!
by Roopali Sharma | DEC 14, 2024
मौसम का तापमान जैसे ही बढ़ने लगता है, तो लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन धरती पर एक ऐसा भी जीव है, जो एक्स्ट्रीम कंडीशन में भी मरता नहीं है
Image Credit: Canva
आपको जानकर यकीन नहीं होगा, लेकिन इस जीव को भारी वजन के नीचे कुचल डालने या अंतरिक्ष से फेंक देने पर भी कुछ नुकसान नहीं होता है
Image Credit: Canva
हम बात कर रहे हैं Tardigrades की. Tardigrades को वॉटर बीयर भी कहा जाता है. बता दें कि Tardigrades खौलते हुए पानी में भी मरते नहीं हैं
Image Credit: Canva
Tardigrades
वॉटर बीयर यानी Tardigrades को दुनिया का सबसे मजबूत जीव माना जाता है. यह जीव 100 डिग्री से भी ज्यादा तापमान में जिंदा रह सकता है
Image Credit: Canva
वैज्ञानिकों के मुताबिक, टार्डिग्रेड्स में पाए जाने वाला Paramacrobiotus Genus यूवी रे को अवशोषित कर ब्लू रे के रूप में वापस करता है
Image Credit: Canva
Ultra Violet Radiation से भी टार्डिग्रेड्स को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. वहीं अन्य जीव हानिकारक किरणों के बीच सिर्फ 15 मिनट तक जिंदा रह सकते हैं
Image Credit: Canva
टार्डिग्रेड्स उन जगहों पर पाए जाते हैं, जो पानी की मौजूदगी के बाद सूख जाती हैं. सूखा होने पर इन जीवों में ऐसे जीन एक्टिव हो जाते हैं, जो इनके सेल्स में पानी की जगह ले लेते हैं
Image Credit: Canva
Tardigrades के 8 पैर होते हैं. लेकिन यह जीव इतना छोटा है कि माइक्रोस्कोप से ही ठीक तरह से देखा जा सकता है
Image Credit: Canva
Tardigrades Semi Aquatic हैं, जो अंटार्कटिक ग्लेशियर से लेकर सक्रिय लावा क्षेत्रों तक पाए जा सकते हैं
Image Credit: Canva
शुभमन गिल फिर सारा के साथ आए नजर, डेटिंग या दोस्ती?