Image Credit: Canva

आज भी Tourist’s में क्यों फेमस है राजस्थान की ये जगहें!

by Roopali Sharma | JAN O2, 2025

राजस्थान में घूमने की एक से बढ़कर जगह हैं. अगर आप यहां घूमने का  प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यहां आने पर आप घूमने के लिए  कहां-कहां जा सकते हैं

Image Credit: Canva

‘पिंक सिटी’ के नाम से मशहूर, यहां हवा महल, आमेर किला देखना ना भूलें. तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लें

Image Credit: Canva

Jaipur

उदयपुर में घूमने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं, जिसमें उदयपुर सिटी पैलेस सबसे खास है. हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी उदयपुर काफी फेमस है

Image Credit: Canva

Udaipur

 जैसलमेर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित एक  सुंदर शहर है. जैसलमेर के फेमस जगहों में जैसलमेर किला सबसे ज्यादा खास है

Image Credit: Canva

Jaisalmer

ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित है. जोधपुर किलों और मंदिरों से भरा पड़ा है.  यहां घूमने के और भी कई  ऑप्शन हैं

Image Credit: Canva

Jodhpur

पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है और ये अपने ब्रह्मा मंदिर और सालाना ऊंट मेले के लिए जाना जाता है. हर नवंबर में यहां पुष्कर ऊंट मेला लगता है

Image Credit: Canva

Pushkar

राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन माउंट आबू भी यहां घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है. यहां घूमने की फेमस जगहों में से  एक है

Image Credit: Canva

Mount Abu

 चित्तौड़गढ़ एक ऐतिहासिक शहर है, जो अपने सुंदर किले और प्रसिद्ध रानी पद्मिनी के लिए प्रसिद्ध है

Image Credit: Canva

Chittaurgarh

राजस्थान में आप घूमने के लिए आप बीकानेर भी जा सकते हैं. बीकानेर में रेगिस्तानी सफ़ारी भी काफी फेमस है

Image Credit: Canva

Bikaner

2025 में निकालिए टाइम अपने आप के लिए इन Tips की मदद से!
Find out More