Image Credit: Canva
X-Mas पार्टियों के लिए सबसे अच्छी कॉकटेल!
by Roopali Sharma | DEC 16, 2024
Christmas
के खास मौके पर कई तरह की ड्रिंक का सेवन किया जाता है. क्रिसमस पार्टी में ड्रिंक शामिल होने से मजा दोगुना हो जाता है
Image Credit: Canva
हम आपको ऐसी ड्रिंक्स की जानकारी दे रहे हैं, जो बनाने में आसान हैं. वहीं, पीने में बहुत स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं हैं
Image Credit: Canva
इसके लिए ऑरेंज जूस और वनीला एक्सट्रैक्ट को आइस क्यूब के साथ मिलाना होगा. इस मिक्चर में शक्कर डालें. यह ड्रिंक
तैयार है
Image Credit: Canva
Boozy Julius
इस कॉकटेल को बनाने के लिए सबसे पहले शेकर में सैफ्रॉन सिरप, कॉनियाक, बर्गामॉट पीच सीरम और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाए
Image Credit: Canva
Saffron Sour
ग्लास में जॉनी वॉकर रेड लेबल में एप्पल सिरप के मिलाएं. इसके बाद कटे हुए सेब से गार्निश करें. मिनटों में तैयार हो चुके कॉकटेल को सर्व करें
Image Credit: Canva
Jinder Cocktail
एक जग में क्रैनबेरी जूस, रम और सिंपल सीरप मिलाएँ. जग को बर्फ से भरें और ताज़े क्रैनबेरी, नारियल के टुकड़े और पुदीने से
सजाएँ
Image Credit: Canva
Coconut Cranberry Fizz
एक बर्तन में रम, संतरे का जूस, ग्रेनेडिन, आइस्ड, पीच मैंगो स्पार्कलिंग वाटर मिलाएं, संतरे के टुकड़े से सजाएं और ठंडा-ठंडा परोसें
Image Credit: Canva
Peach Mango
दूध और डार्क हॉट चॉकलेट को चिकना होने तक गर्म करें और फिर जैरी की रम, बटरस्कॉच श्नैप्स और नमक डालकर मिलाएँ. फिर परोसें और व्हीप्ड क्रीम से सजाएँ
Image Credit: Canva
Sailor Jerry Hot Chocolate
ये 7 Course Meals बनाएंगे क्रिसमस को और भी स्पेशल!
Find out More