Party में Alcohol के साथ चखने में न खाएं ये 7 चीजें!

by Roopali Sharma | JAN O7, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

सर्दियों का मौसम और पार्टी का नाम आते ही लोग अल्कोहल पीने लगते हैं. कई लोग व्हिस्की पीते हैं तो कुछ लोग रम पीते है

Image Credit: Canva

इसके साथ चखने में लोग अलग अलग आइटम्स लेते हैं, अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो चखने में जरा संभलकर लें

Image Credit: Canva

चलिए आपको बताते हैं रम के साथ कौन से चखने हैं, जो आपको बिल्कुल नहीं खाने चाहिए

Image Credit: Canva

रम के साथ कभी भी तले हुए ड्राई फ्रूट्स काजू, मूंगफली नहीं खानी चाहिए. इससे फैट  बढ़ता है

Fried Dry Fruits

Image Credit: Canva

रम के साथ कभी भी चखने के रूप में डेयरी प्रोडक्ट जैसे बटर, पनीर या चीज न खाएं

Dairy Products

Image Credit: Canva

रम के साथ कभी चॉकलेट नहीं लेना चाहिए. इसमें भारी मात्रा में कैफीन होता है. यह एसिडिटी से लेकर गैस की समस्या पैदा कर सकता है

Chocolate

Image Credit: Canva

रम के साथ कभी बहुत अधिक मसालेदार स्नैक्स नहीं लेने चाहिए. इससे बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है

Spicy Snacks

Image Credit: Canva

वहीं जब भी आप रम के सॉफ्ट ड्रिंक मिलाकर पीते हैं. तब खट्टे फल न लें. ऐसा करने से पेट में दर्द, सीने में जलन हो सकती है

Citrus Fruits

Image Credit: Canva

बहुत कम लोग जानते हैं कि इन स्नैक्स को कभी भी रम के साथ नहीं खाना चाहिए. इससे आपके शरीर को बहुत नुकसान होगा

Celebrities के ये लुक्स लोहड़ी के लिए हैं परफेक्ट!
Find out More