Image Credit: Google
by Roopali Sharma | NOV 11, 2024
प्रकृति ने हमें स्वस्थ रखने के लिए कई चीजें दी है, जिसमें से एक फल भी है. फल का सेवन करने से शरीर को जरूर पोषक तत्व मिल जाते हैं
Image Credit: Google
सेहत के साथ-साथ फलों के खाने से मीठा खाने की इच्छा पूरी हो जाती हैं. ऐसे में इसका सेवन कई तरह से सेहत को फायदा पहुंचाता है
Image Credit: Google
आमतौर पर सभी फलों में छिलके और बीज होते हैं, लेकिन एक फल ऐसा भी है जिसमें न तो छिलका होता है और न ही बीज
Image Credit: Google
दरअसल, हम शहतूत के बारे में बात कर रहे हैं. इस फल के ऊपर ना ही कोई छिलका होता है और ना ही इसके अंदर कोई बीज पाया जाता है
Image Credit: Google
शहतूत का रंग सफेद, लाल या काला होता है. इस फल की बनावट दानेदार होती है
Image Credit: Google
अन्य फलों की तरह शहतूत भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें Vitamins, Calcium & Antioxidants जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं
Image Credit: Google
शहतूत के Antioxidant Properties कैंसर सेल्स को विकसित नहीं होने देते हैं. वहीं इस फल में पाए जाने वाला विटामिन C इम्यूनिटी को बूस्ट करता है
Image Credit: Google
शहतूत सीधे खाने के अलावा, इसका उपयोग सलाद, शेक, जेली, शरबत और कई तरह के डिश में भी किया जाता है
Image Credit: Google
इसका सेवन सीमित मात्रा में ही किया जाना चाहिए, ताकि इसके सभी लाभ बिना किसी समस्या और नुकसान के मिले
Image Credit: Google