by Roopali Sharma | OCT 16, 2024
ये अच्छी आदतें ही व्यक्ति को सुपर स्मार्ट और दूसरों से एक कदम आगे रखती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें
Plan जीनियस अपने हर काम की प्लानिंग को पहले ही कर लेतें है. उनके पास हर काम के लिए प्लान होता है
Respect Others जीनियस लोगों दूसरों को सम्मान देते है और दूसरों के द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान से सुनते हैं
Listening जो लोगों दूसरों की बातों को ध्यान से सुनते है और दूसरों की अच्छी बातों को अपने अंदर शामिल करते हैं वो काफी जीनियस कहलाते है
Goal स्मार्ट लोगों अपने लिए एक Goal बना कर चलते है, जिसको हासिल करने के लिए लोग हर सम्भव प्रयास करते हैं
Decisions जो लोग अपने फैसले खुद लेते हैं. दूसरों पर निर्भर नहीं रहते. वह जीवन में सफलता पाते हैं
Ask Questions जीनियस लोगों में सवाल पूछनें की आदत होती है. ये अपने सवाल किसी से भी पूछनें से हिचकते नहीं है
हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना भी सफलता के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप भी सफल होने का सपना देख रहे हैं तो इन आदतों को अपना सकते हैं