Image Credit: Canva

Professional Place में ये Plants तरक्की में बाधा ला सकते हैं!

by Roopali Sharma | JAN O1, 2025

आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने ऑफिस में या अपने ऑफिस डेस्क पर नहीं रखना चाहिए

Image Credit: Canva

कैक्टस और अन्य कांटेदार और नुकीले पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं. ऑफिस में ये प्लांट  तरक्की में बाधा उत्पन्न कर सकता है

Image Credit: Canva

Cactus

बांस के पौधे को आमतौर पर शुभ माना जाता है, लेकिन इसे ऑफिस में रखना गलत हो सकता है. इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं

Image Credit: Canva

Bamboo Plant

बबूल को भी अशुभ माना जाता है क्योंकि इसकी जड़ें गहरी और मजबूत होती हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं

Image Credit: Canva

Babul Plant

वास्तु के अनुसार, ऐलोवेरा के पत्ते में मौजूद कांटा नकारात्मक ऊर्जा खींचता है और कामकाज में एकाग्रता को प्रभावित कर सकता है

Image Credit: Canva

Aloe Vera Plant

गुलाब का पौधा ऑफिस डेस्क पर रखने से आपको मूड स्विंग्स की प्रॉब्लम आ सकती है 

Image Credit: Canva

Rose Plant

हरसिंगार को एक अशुभ पौधा माना जाता है क्योंकि इसके पत्ते और फल नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं

Image Credit: Canva

Harsingar Plant

मेहंदी को एक अच्छा पौधा माना जाता है, लेकिन इसके पत्ते और फल नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दे सकते हैं

Image Credit: Canva

Hina Plant

तुलसी का पौधा वास्तव में शुभ माना जाता है. हालांकि ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रखने से बचना चाहिए

Image Credit: Canva

Tulsi Plant

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस या ऑफिस डेस्क पर इन पौधे रखने से बचना चाहिए.  इन पौधों से निकलने वाली ऊर्जा आपके करियर के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है

Image Credit: Canva

इन Love Birds ने सिडनी में सेलिब्रेट किया नया साल देखें तस्वीरें!
Find out More