दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत और खूबियां जानिए!

by Roopali Sharma | NOV 27, 2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

दुनिया के इस सबसे महंगे पानी को खरीदने में अमीर लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं. इसकी कीमत लाखों रुपये में है

Image Credit: Canva

नंबर वन पर जो बोतल है उसकी कीमत $7000 यानी तकरीबन 50 लख रुपए है. अल्कलाइन वॉटर जिसे ब्लैक वाटर भी  कहते है

Alkaline Water

Image Credit: Canva

इसकी पैकेजिंग तो ख़ास है ही, इसके अलावा इसके पानी को भी विशिष्ट स्वाद वाला माना जाता है. 750 ml पानी की क़ीमत क़रीब 44,87,790 रुपये है

 Acqua di Cristallo  

Image Credit: Canva

ये पानी अन्य पानी की तुलना में काफ़ी तेज़ी से हाइड्रेट करता है. इन ख़ासियतों की वजह से इस ब्रांड के 750ml आपको क़रीब 30,068 रुपये का पड़ेगा

Kona Nigari Water

Image Credit: Canva

इस बोतल को ब्लिंग से सजाया जाता है. जैसे कोई शैंपेन की बोतल हो. इस ब्रांड के 750ml पानी की क़ीमत 2992 रुपये है

Bling H2O

Image Credit: Canva

यह एक सेल्फ-स्प्रंग वॉटर है. जो कनाडा से आता है.  इस ब्रांड के 750ml पानी के लिए आपको करीब 1047 रुपये चुकाने होंगे

10 Thousand BC

Image Credit: Canva

VEEN फिनलैंड का एक प्रीमियम वाटर ब्रांड है जो भारत में काफी पसंद किया जाता है.  इसमें VEEN CLASSIC 180 रुपए का 750 ml मिलता है

VEEN 

Image Credit: Canva

ABP Natural Mineral Water इस पानी को बनाने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड की है इसकी एक बोतल की कीमत ₹500 तक  होती है 

ABP Natural Mineral Water

Image Credit: Canva

यह एक इटली का ब्रांड है और इसकी दो बोतलों का पैक 340 रुपए का आता है इस पानी की Balanced Mineral Composition इसे एक अलग स्वाद देती है

Aqua Deco

Image Credit: Canva

  ये पानी माउंटेन एक्वीफर से आता है. इस पानी में मिनरल काफी कम होता है. इस पानी के 750 ml के लिए आपको क़रीब 448 रुपये देने होंगे

Lauquen Artes Mineral 

Image Credit: Canva

इसे बेहद ख़ूबसूरत बोतलोंं में पैक कर बेचा जाता है.  इस ब्रांड के 12 बोतल पानी के लिए भी आपको क़रीब 4,500 रुपये देने पड़ेंगे

Tasmanian Rain

Image Credit: Canva

स्पार्कलिंग वॉटर इटली की कंपनी द्वारा बनाए जाने वाला मिनरल वाटर है इसकी 750 ml की एक बोतल 450 रुपए की है

Sparkling Water

Board Exams का रिवीजन करें इस पैटर्न पर!
Find out More