5 गेंदबाज जिन्होंने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट!

Image Credit: Google

by Roopali Sharma | OCT 29, 2024

Image Credit: Google

पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में काफी बदलाव आए हैं, जो बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचा रहा है

Image Credit: Google

लेकिन समय के साथ गेंदबाजों ने भी खुद को आधुनिक क्रिकेट में ढाला है और बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए खतरनाक यॉर्कर का सहारा लिया है

Image Credit: Google

ऐसे में हम उन पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में जानेंगे जिन्हें  क्रिकेट की दुनिया में ‘यॉर्कर किंग’ कहा जाता है 

Image Credit: Google

विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा य़ॉर्कर किंग कोई और नहीं बल्कि लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा को क्रिकेट जगत का असली यॉर्कर किंग कहा जाता है 

Lasith Malinga

Image Credit: Google

इस समय बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े यॉर्कर किंग हैं. बुमराह एक ऐसे  गेंदबाज हैं जो लगातार 6 गेंद यॉर्कर करने की क्षमता रखते हैं

Jasprit Bumrah

Image Credit: Google

स्टार्क अपने सटीक टो-क्रशिंग यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. स्टार्क ने  इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए अबतक 678 विकेट चटकाए हैं

Mitchell Starc

Image Credit: Google

पाकिस्तान के वकार यूनुस को भी यॉर्कर किंग कहा जा सकता है. यूनिस अपनी स्विंग और घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते थे

Waqar Yunus

Image Credit: Google

पाकिस्तान के शोएब अख्तर को दुनिया का सबसे खुंखार गेंदबाज माना जाता है. उन्होंने 444 इंटरनेशनल विकेट लिए और उनमें से 150 बोल्ड आउट किए थे

Shoaib Akhtar

Image Credit: Google

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडरर शाकिब अल हसन इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही टी20 लीग में भी खेलते हैं 

Shakib Al Hasan

दुनिया के 10 सबसे कम आबादी वाले देश, एक की तो 500 से भी कम
Find out More