अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ एक वजह से टैरिफ पर बातचीत करने को तैयार हुए। वह वजह रेयर अर्थ मिनरल्स है। चीन ने ट्रंप को बातचीत के लिए मजबूर कर दिया, क्योंकि वह (चीन) रेयर अर्थ मिनरल्स का सबसे बड़ा सप्लायर है। दुनिया में 90 फीसदी रेयर अर्थ मिनरल्स का उत्पादन चीन में होता है। चीन के रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई घटाते हैं दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक कार और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनियों की सांसें थमने लगीं। सबसे ज्यादा घबराहट अमेरिकी कंपनियों में थी। सवाल है कि चीन रेयर अर्थ मिनरल्स के उत्पादन में इतना मजबूत कैसे बन गया?
