Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  23,  2025

दुबई में एक रोटी की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

दुबई में एक रोटी की कीमत वैसे तो कई भारतीय या दक्षिण एशियाई रेस्तरां पर निर्भर करती है, लेकिन 2025 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक औसतन एक रोटी का रेट 1–7 दिरहम (UAE Dirham) तक हो सकता है।

Image Credit: Pinterest

बड़े या नामी रेस्तरां (जैसे टुंडे कबाबी) में रोटी महंगी, जबकि साधारण बेकरी या लोकल ढाबे/कैंटीन में बहुत कम दाम पर उपलब्ध।

Image Credit: Pinterest

ब्रांड और रेस्तरां पर निर्भरता

डाऊनटाउन, पाम जुमेराह या टूरिस्ट एरिया में रोटी की कीमत आमतौर पर ज्यादा, जबकि दीरा, बर दुबई या आवासीय इलाकों में कम।

Image Credit: Pinterest

लोकेशन और इलाका

नॉर्मल चपाती, नान, रुमाली, या अरबी रोटी-हर टाइप की कीमत अलग; खास नान या भरवां नान ज्यादा महंगे।

Image Credit: Pinterest

रोटी का प्रकार

कई किराना दुकानों, सुपरमार्केट या रोटी फैक्ट्री (लेबर कैंप के पास) पर रोटी सस्ती मिल जाती है; अक्सर 1 दिरहम।

Image Credit: Pinterest

लोकल मार्केट में सस्ती रोटी

रेस्तरां में रोटी गरमा-गरम सर्व, जबकि दुकानों में पैक्ड मिलती है—पैकेज्ड में आमतौर पर सस्ता पर ताज़गी कम हो सकती है।

Image Credit: Pinterest

पैकेजिंग और सर्विंग से फर्क

लेबर कैंटेन्स में रोज़ की खपत के हिसाब से सस्ती रोटियां मिलती हैं मसलन 1–1.5 दिरहम।

Image Credit: Pinterest

कामगार और लेबर इलाकों में रेट

कुछ जगह रोटी बड़ी साइज़ में मिलती है, जैसे “खुब्ज”—जिसकी कीमत भी साइज़ के मुताबिक बढ़ सकती है।

Image Credit: Pinterest

अलग-में विभिन्नता

त्योहार या भारतीयों के किसी बड़े त्योहार पर या वीकेंड में कीमतों में अस्थायी उछाल हो सकता है।

Image Credit: Pinterest

मांग-आपूर्ति का असर

विदेशी थीम वाले या हाई-एंड रेस्टोरेंट में आम रोटी भी 5-7 दिरहम यानि करीब 164 रुपए में मिल सकती है। यहां ब्रांड और माहौल का चार्ज जुड़ता है।

Image Credit: Pinterest

बड़े रेस्टोरेंट का हाल

ऑनलाइन ऑर्डर या होम डिलीवरी पर रोटी की कीमत ज्यादा (डिलीवरी चार्ज जुड़ने से); जबकि दुकान से लेने पर सस्ती।

Image Credit: Pinterest

डिलीवरी और टेक-अवे

कम आमदनी वाले कामगार समुदाय के लिए सस्ती रोटी सबसे किफायती भोजन ऑप्शन है और यही कारण है कि छोटी बेकरी-फैक्ट्री का कारोबार दुबई में खूब चलता है

Image Credit: Pinterest

कम खर्च में भरेगा पेट