Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  23,  2025

ये है 8 दुनिया के सबसे तनावग्रस्त शहर!

दुनिया के इन शहरों में प्रदूषण, भीड़भाड़, अपराध, गरीबी और हिंसा जैसे कारक तनाव के स्तर को बढ़ाते हैं.

Image Credit: Pinterest

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल लगातार संघर्ष और असुरक्षा के कारण दुनिया के सबसे तनावग्रस्त शहरों में से एक है.

Image Credit: Pinterest

काबुल

भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण, भीड़भाड़, और यातायात की समस्याएं उच्च तनाव के स्तर में योगदान करती हैं.

Image Credit: Pinterest

दिल्ली

नाइजीरिया का यह शहर पानी की कमी, यातायात की भीड़, और अपर्याप्त आवास के कारण तनावपूर्ण है.

Image Credit: Pinterest

लागोस

फिलीपींस की राजधानी मनीला में जनसंख्या घनत्व और यातायात की भीड़ एक प्रमुख तनाव कारक है.

Image Credit: Pinterest

मनीला

भारत का सबसे बड़ा शहर मुंबई, वायु प्रदूषण, प्रकाश प्रदूषण, भीड़भाड़ और गरीबी के कारण तनावपूर्ण है.

Image Credit: Pinterest

मुंबई

मेक्सिको का यह शहर अपराध दर, विशेष रूप से हत्याओं और चोरी की घटनाओं के कारण तनावपूर्ण है.

Image Credit: Pinterest

ज़मोरा डी हिडाल्गो

मेक्सिको का यह शहर भी उच्च अपराध दर, विशेष रूप से हत्याओं और अपहरण के लिए जाना जाता है.

Image Credit: Pinterest

तिजुआना

यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन, भीड़भाड़, यातायात और उच्च जीवन यापन की लागत के कारण तनावपूर्ण है.

Image Credit: Pinterest

लंदन