Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

ये 5 राशि वाले लोग जरूर पहनें सफेद मोती, मिलेगी तरक्की ही तरक्की

सफेद मोती पहनने से मेंटल स्ट्रेस कम होता है, और मन को शांति मिलती है.

Image Credit: google

मानसिक शांति

यह रत्न सेल्फ-कोन्फिडेंस बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति अधिक शांत और बैलेंस्ड हो जाता है.

Image Credit: google

सेल्फ-कोन्फिडेंस

नींद की कमी, तनाव और चिंता से पीड़ित लोगों को मोती पहनने से अच्छी नींद आती है.

Image Credit: google

अच्छी नींद

यह नेचर से क्रोधी लोगों के लिए फायदेमंद होता है और गुस्से पर कंट्रोल करने में मदद करता है.

Image Credit: google

गुस्से पर कंट्रोल

मोती धारण करने से धन-समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Image Credit: google

आर्थिक मजबूती

मोती बिज़नेस, ट्रेड और क्रिएटिव फील्ड में सक्सेस मिलने में मदद करता है.

Image Credit: google

बिज़नेस और करियर में उन्नति

यह शरीर में पोजिटिव एनर्जी का संचार करता है, जिससे पर्सनालिटी में निखार आता है.

Image Credit: google

पोजिटिव एनर्जी का संचार

सफ़ेद मोती कर्क, वृश्चिक, मीन और वृष राशि के जातकों के लिए बेस्ट होता है.

Image Credit: google

किसे पहनना चाहिए

मोती को सोमवार के दिन, या शुक्ल पक्ष में, सुबह सूर्योदय से पहले धारण करना शुभ होता है.

Image Credit: google

कब पहनें

सफेद मोती धारण से पहले ज्योतिषी से अपनी कुंडली चेक कराएं. वरना उल्टा असर भी हो सकता है.

Image Credit: google

जरुरी बात

इस दिशा में लगाएं फैमिली फोटो, घर में खुशहाली के लिए
Find out More