Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 9,  2025

इस दिशा में लगाएं फैमिली फोटो, घर में खुशहाली के लिए

घर में फैमिली फोटो लगाने के यहां कुछ इजी वास्तु टिप्स बता रहे है जो आपके घर में खुशहाली ला सकते है.

Image Credit: istock

परिवार के लोगों में खुशी बढ़ाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में फोटो लगाना शुभ माना जाता है.

Image Credit: istock

दक्षिण-पश्चिम दिशा

परिवार के लोगों की हंसते हुए फोटो लगाने से प्रेम और खुशी आती है, और पोजिटिव एनर्जी आती है.

Image Credit: istock

पूर्व दिशा

परिवार के लोगों की खुशहाल तस्वीर पश्चिम दिशा में लगाने से घर में तरक्की आती है.

Image Credit: istock

पश्चिम दिशा

ऐसी तस्वीरें चुनें जिनमें परिवार खुश और मुस्कुराता हुआ दिखाई दे, नेगटिव फील वाली फोटो नहीं लगानी चाहिए.

Image Credit: istock

खुशी की तस्वीरें

पति-पत्नी की अलग-अलग तस्वीरें लगाने से बचें. पति-पत्नी की एक साथ तस्वीर ही लगानी चाहिए.

Image Credit: istock

अलग-अलग फ्रेम्स न हों

हमेशा खाली फ्रेम से बचें, क्योंकि यह नेगेटिविटी ला सकता है.

Image Credit: istock

खाली फ्रेम से बचें

फैमिली फोटो रसोईघर में नहीं लगानी चाहिए, मां अन्नपूर्णा की फोटो लगाना शुभ होता है.

Image Credit: istock

रसोईघर में न लगाएं

अपनी फैमिली फोटोज को डेली साफ करें ताकि उनमें धूल-मिट्टी न जमा हो.

Image Credit: istock

नियमित सफाई

यह जानकारी मान्यताओं और वास्तु नियमों पर आधारित है इसका उपयोग करने से पहले, वास्तु विशेषज्ञ की सलाह लें.

Image Credit: istock

ध्यान दें

फेंगशुई की ये 10 बातें बनाती हैं आपकी मैरिड लाइफ खुशहाली
Find out More