Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

फेंगशुई की ये 10 बातें बनाती हैं आपकी मैरिड लाइफ खुशहाली

फेंगशुई के अनुसार, अपनी  मैरिड लाइफ में खुशी के लिए इन 10 बातों का मानना चाहिए

Image Credit: istock

अपने बेडरूम में हंसाते हुए पति-पत्नी की पिक्चर या लव बर्ड की फ्रेम लगाना चाहिए

Image Credit: istock

लव बर्ड पिक्चर

दो अलग गद्दों की बजाय एक ही बड़ा गद्दा इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आपसी स्ट्रेस दूर करता है

Image Credit: istock

एक ही गद्दा

कमरे के रंग हल्के रखें और जितना हो सके क्लटर को बेडरूम से दूर रखें, ये निगेटिव एनर्जी लाते हैं

Image Credit: istock

हल्के रंग

बेड को दीवार से सटाकर रखने से बचें, क्योंकि यह आने वाली अच्छी एनर्जी फ्लो को रोकती है

Image Credit: istock

बेड की पोजीशन

बेडरूम में क्रिस्टल सामान, रोज क्वार्ट्ज रखें, यह पोजिटिव एनर्जी लाते हैं और रिश्ते मजबूत करते हैं

Image Credit: istock

पोजिटिव चीजे

घर के दक्षिण-पूर्व डायरेक्शन में मनी प्लांट का छोटा पौधा लगाएं, जो धन और प्रोस्पेरिटी लाता है

Image Credit: istock

मनी प्लांट

घर में बांस का पौधा रखना पोजिटिव एनर्जी के साथ साथ  खुशहाली और गुड लक लाता है

Image Credit: istock

बांस का पौधा

घर में उत्तर दिशा में एक छोटा वाटर फाउंटेन  लगाएं, क्योंकि यह धन और प्रेम के फ्लो को बढ़ाता है

Image Credit: google

फाउंटेन

खुशबु वाली अगरबत्तियां और सफेद मिठाई का भोग लगाने से घर में पोजिटिव एनर्जी बढ़ती है

Image Credit: istock

पोजिटिव एनवायरमेंट

लिविंग रूम में डेकोरेशन के लिए लाफिंग बुद्धा की छोटी मूर्ति रखना बहुत अच्छा होता है

Image Credit: istock

लिविंग रूम डेकोरेशन

किचन में गलती से भी ना करें काम, घर में फैलता है वास्तु दोष
Find out More