Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 6,  2025

वास्तु टिप: कर्ज में डूबा देती है आपकी दिनचर्या की ये 7 आदतें

वास्तुशास्त्र के अनुसार, कुछ आदतें होती है जो घर में आर्थिक नुकसान का कारण बनती है, आइये जानते है.

Image Credit: istock

घर में टूटे हुए कांच, शीशे, पलंग या अन्य टूटी हुई चीजों को रखने से बचें, ये नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं.

Image Credit: istock

टूटी हुई वस्तुएं

घर में बंद पड़ी घड़ियों को लटकाकर रखना वास्तु के अनुसार अशुभ होता है और इससे धन हानि हो सकती है.

Image Credit: istock

बंद घड़ी

शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए.

Image Credit: istock

सूर्यास्त के बाद लेनदेन

मुख्य द्वार पर सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ और खुला होना चाहिए.

Image Credit: istock

मुख्य द्वार की सफाई

घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में भारी सामान या तिजोरी न रखें, इससे धन हानि होती है.

Image Credit: istock

दक्षिण-पश्चिम दिशा

इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा और हल्का रखें, गंदगी होने से लक्ष्मी नाराज होती हैं.

Image Credit: istock

उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा

घर से फटे-पुराने कपड़े, जूते और चप्पलें बाहर निकाल दें, इन्हें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

Image Credit: istock

फटे-पुराने कपड़े और जूते

वास्तुशास्त्र में यह आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण है इसलिए, नल खराब होने पर तुरंत उसे बदलवाएं.

Image Credit: istock

टपकता हुआ नल

वास्तुशास्त्र में ये आदतें, आर्थिक नुकसान का कारण हो सकती है, केवल सामान्य जानकारी के लिए है.

Image Credit: istock

ध्यान दें

क्यों जरूरी होता है मोबाइल नंबर जन्म तिथि अनुसार लेना?
Find out More