Image Credit: istockphoto

by Roopali Sharma | jul  29,  2025

चुटकियों में बने धनवान इस छोटे से उपाय के जरिये 

तुलसी की सूखी जड़ को घर में अलग-अलग स्थानों पर रखने से धन लाभ और समृद्धि प्राप्त होती है ऐसे स्थानों की जानकारी यहां दी गई है

Image Credit: istockphoto

तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन आकर्षित होता है और तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है

Image Credit: istockphoto

तिजोरी

तुलसी की जड़ को पर्स में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है

Image Credit: istockphoto

पर्स

सूखी तुलसी की जड़ को लाल या पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर टांगने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है

Image Credit: istockphoto

मुख्य द्वार

इस दिशा में तुलसी की जड़ रखने से धन आगमन के द्वार खुल जाते हैं

Image Credit: istockphoto

उत्तर-पूर्व दिशा

तुलसी की जड़ को मंदिर में रखने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है

Image Credit: google

मंदिर

तुलसी की जड़ की माला बनाकर पहनने से मन शांत रहता है और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है

Image Credit: google

माला

सूखी तुलसी की जड़ को पूजा स्थान पर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-शांति बनी रहती है

Image Credit: google

पूजा स्थान

तुलसी की सूखी जड़ को घर के किसी कोने में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है

Image Credit: istockphoto

घर के किसी कोने में

तुलसी की सूखी लकड़ी को दीपक में डालकर जलाने से धन की कमी दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

Image Credit: google

दीपक में

यह उपाय ज्योतिष और वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं, अधिक जानकारी के लिए ज्योतिषचार्य से अवश्य संपर्क करे

Image Credit: google

ध्यान दें

बीमारियों की जड़ है घर का ये सामान, वास्तु दोष के 5 उपाय!
Find out More