Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 5,  2025

बना देंगे कंगाल, तुलसी के पास भूलकर न लगाएं ये पौधे!

तुलसी के पास कुछ पौधे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है और वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.

Image Credit: google

कैक्टस को तुलसी के पास लगाने से घर में नकारात्मकता के साथ परिवार में समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Image Credit: google

कैक्टस

तुलसी के पास शमी का पौधा न लगाएं, इन्हें पास रखने से आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.

Image Credit: google

शमी का पौधा

ये विशाल और घने पौधे होते हैं, जिनकी छाया तुलसी पर पड़ने से उसकी वृद्धि रुक सकती है.

Image Credit: google

बरगद 

जिनसे दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है, उन्हें तुलसी के पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

Image Credit: google

मदार या अन्य दूधिया पेड़

खट्टे फल देने वाले पौधे, जैसे नींबू, तुलसी की सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित कर सकते हैं.

Image Credit: google

नींबू का पौधा

तुलसी और पीपल दोनों ही पवित्र हैं, लेकिन इन्हें एक साथ लगाने से धनहानि हो सकती है.

Image Credit: google

पीपल का पौधा

यह शुक्र ग्रह से जुड़ा है, जबकि तुलसी बृहस्पति ग्रह से, जिनकी ऊर्जा विपरीत होती है.

Image Credit: google

चमेली का पौधा

तुलसी को हमेशा गमले में लगाना चाहिए, जमीन में लगाने से अशुभ फल मिलते हैं.

Image Credit: google

जमीन में लगे पौधे

यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र पर आधारित है, धार्मिक सलाह के लिए वास्तुशास्त्री से संपर्क करें

Image Credit: google

ध्यान दें

फाउंटेन लगाने से पहले ये 9 वास्तु रहस्य जरूर जाने 
Find out More