Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 4, 2025

आर्थिक तंगी होगी दूर, करें इस काली चीज का अचूक उपाय!

ज्योतिष शास्त्र में काली हल्दी से आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उपाय बताएं गए है.

Image Credit: google

गुरु पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें.

Image Credit: google

गुरु पुष्य नक्षत्र

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए काली हल्दी, गोमती चक्र और कौड़ियों की पोटली बनाकर तिजोरी में रखें.

Image Credit: google

आर्थिक तंगी से छुटकारा

जब अमावस्या और शुक्रवार का संयोग हो, तो काली हल्दी और चांदी का सिक्का पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें.

Image Credit: google

अमावस्या और शुक्रवार

काली हल्दी पीसकर, केसर और गंगाजल मिलाकर कार्यस्थल की मशीनों या गल्ले पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं.

Image Credit: google

व्यापार में तरक्की के लिए

घर में नकारात्मकता होने पर काली हल्दी की गांठों को धागे में पिरोकर धुआं दिखाकर गले में बांधें.

Image Credit: google

नकारात्मक ऊर्जा दूर

धन वृद्धि के लिए शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी,

Image Credit: google

धन लाभ के लिए

नागकेशर और सिंदूर रखकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और फिर तिजोरी में रखें.

Image Credit: google

स्वास्थ्य लाभ

बृहस्पति और शनि की पीड़ा से मुक्ति के लिए शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से काली हल्दी का तिलक लगाएं.

Image Credit: google

पीड़ा से मुक्ति

यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं से ली गई है, इसे अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित है.

Image Credit: google

ध्यान दें

इन दिशाओं में बना मंदिर ले जाता है कंगाली की तरफ!
Find out More