हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसके तहत टू-व्हीलर्स पर 28% की दर से लगने वाले जीएसटी दरों को घटाकर 18% कर दिया गया। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद से सभी टू-व्हीलर कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों को कम करने का फैसला लिया और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को देने को कहा। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए किफयाती साबित हो सकता है। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि GST दरों में कटौती से Honda Activa और TVS जुपिटर जैसे पॉपुलर स्कूटर कितने सस्ते हो जाएंगे।
Honda Activa vs TVS Jupiter
Honda Activa भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। यह अपने कम मेंटेनेंस कॉस्ट और ज्यादा बिक्री के लिए जाना जाता है। इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस 81,045 रुपये है। वहीं, GST कटौती के बाद इसकी कीमत लगभग 73,171 रुपये हो सकती है। अगर TVS Jupiter 110 की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 77,000 रुपये है। जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमत 70,000 हो सकती है। इसमें 113.3cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.91 PS पावर और 9.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
बता दें कि भारत में बिकने वाले ज्यादातर टू-व्हीलर्स 350cc से कम इंजन के साथ आते हैं। सरकार ने इसी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए GST दरों में कटौती की है। इसका सीधा असर स्कूटर्स पर पड़ेगा यानी Honda Activa और TVS Jupiter जैसे पॉपुलर टू-व्हीलर्स अब पहले से काफी सस्ते मिलेंगे।
भारत सरकार द्वारा GST कटौती का फैसला ऐसे समय में लिया गया जब देश धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों की तैयारी कर रहा है। ऐसे समय में स्कूटर की कीमतों का कम होना लोगों के लिए उपहार से कम नहीं है। क्योंकि इन त्योहारों में लोग नई गाड़िया खरीदना शुभ मानते हैं। उम्मीद है इस फेस्टिव सीजन में कीमतों की कटौती की वजह से बाइक और स्कूटर की बिक्री में इजाफा होगा।