Credit Cards

Kawasaki 2026 Z900 भारत में लॉन्च, नए कलर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ, जानें कीमत

Kawasaki Z900 2026: Kawasaki ने भारतीय बाजार में 2026 Z900 को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस बार, इस नेकेड मोटरसाइकिल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं।

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
Kawasaki 2026 Z900 भारत में लॉन्च, नए कलर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ, जानें कीमत

Kawasaki Z900 2026: Kawasaki ने भारतीय बाजार में 2026 Z900 को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस बार, इस नेकेड मोटरसाइकिल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, जापानी निर्माता ने इस बाइक में उपलब्ध तकनीक को बेहतर बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया है ताकि इसकी खूबियों को पूरा किया जा सके।

लुक की बात करें तो, 2026 Kawasaki Z900 अब नए रंगों में उपलब्ध है। इनमें Candy Lime Green/Metallic Carbon Gray और Metallic Matte Graphenesteel Gray/Metallic Flat Spark Black शामिल हैं। पहले इस मॉडल में लाल रंग का ऑप्शन भी था, जिसे अब हटा दिया गया है। इसके अलावा, बाकी सभी चीजें पहले जैसी ही हैं, जैसे कॉम्पैक्ट LED हेडलैंप और Sugomi डिजाइन वाली बॉडी।

फीचर्स


MY25 Z900 के साथ कई तकनीकी सुविधाएं पेश की गई थीं और MY26 मॉडल में भी बरकरार रखी गई हैं। इस तकनीकी पैकेज में एक एडवांस्ड IMU, Kawasaki Cornering Management Function (KCMF), इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, पावर मोड, 3-मोड Kawasaki Traction Control (KTRC), इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व, असिस्ट और स्लिपर क्लच, Kawasaki क्विक शिफ्टर, किफायती राइडिंग इंडिकेटर और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं।

Kawasaki Z900 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और IPS LCD तकनीक वाला 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले है। राइडोलॉजी ऐप के जरिए, यूजर्स कॉल, ईमेल, व्हीकल डेटा और राइडिंग लॉग्स जैसी विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शन्स का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इस ऐप के जरिए इंस्ट्रूमेंट कंसोल और व्हीकल की सेटिंग्स को भी बदला जा सकता है। Kawasaki Z900 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर भी उपलब्ध है।

इंजन और पावर

मैकेनिकल तौर पर, Kawasaki Z900 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मोटरसाइकिल में अभी भी 948cc इनलाइन-4 लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 125 hp और 98.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो ब्रांड के अनुसार, पिछले मॉडल की तुलना में 1 hp और 1.2 Nm ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: 2026 Honda CB650R और CBR650R लॉन्च, स्पोर्टी लुक, पावर और नए कलर विकल्पों के साथ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।