Image Credit: Canva

Budget Day पर शेयर बाजार का हाल कैसा रहा पिछले 12 वर्षों में?

by Roopali Sharma | JAN 30,  2025

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी

Image Credit: Canva

इस बार बजट डे पर शेयर बाजार का क्या हाल रहने वाला है इसे पिछले 12 साल के ट्रेंड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है.ऐसे में आइए जानते है

Image Credit: Canva

2013 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 28 फरवरी को बजट पेश किया था. सेंसेक्स 1.52% गिरकर 19,000 के नीचे बंद हुआ 

Image Credit: Canva

Union Budget 2013

2014 में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 17 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया, जिस पर बाजार की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही और निफ्टी 0.41% चढ़ा

Image Credit: Canva

Union Budget 2014

28 फरवरी को पेश किए गए इस बजट के बाद शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान दिखा. सेंसेक्स 141.38 अंक बढ़कर 29,361.50 पर बंद हुआ

Image Credit: Canva

Union Budget 2015

29 फरवरी को पेश किए गए इस बजट में ग्रामीण विकास पर जोर दिया गया. हालांकि, बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ

Image Credit: Canva

Union Budget 2016

इस साल से बजट की तारीख 1 फरवरी कर दी गई. शेयर मार्केट सेंसेक्स 485.68 अंक चढ़कर 28,141.64 पर बंद हुआ

Image Credit: Canva

Union Budget 2017

अरुण जेटली के इस बजट में MSMEs और रोजगार  पर ध्यान दिया गया. सेंसेक्स 0.16% और निफ्टी 0.10% की मामूली  गिरावट के साथ बंद हुए

Image Credit: Canva

Union Budget 2018

 1 फरवरी को अंतरिम बजट (पीयूष गोयल) और जुलाई में पूर्ण बजट (निर्मला सीतारमण). हालांकि, बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही 

Image Credit: Canva

Union Budget 2019

1 फरवरी को पेश हुए बजट में नए आयकर स्लैब और कम कर दरों की घोषणा हुई लेकिन सेंसेक्स 2.43% गिरकर 40,000 के नीचे बंद हुआ 

Image Credit: Canva

Union Budget 2020

कोरोना महामारी के बाद पेश इस बजट को बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया. सेंसेक्स 2,314.84 अंक चढ़कर 48,600.61 पर पहुंचा

Image Credit: Canva

Union Budget 2021

कोरोना महामारी के बाद पेश इस बजट को बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया. सेंसेक्स 2,314.84 अंक चढ़कर 48,600.61 पर पहुंचा

Image Credit: Canva

Union Budget 2022

बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सेंसेक्स इंट्राडे में 1,100 अंकों तक चढ़ा. यह 158.18 अंक बढ़कर 59,708.08 पर  बंद हुआ

Image Credit: Canva

Union Budget 2023

2024 के बजट में पूंजीगत लाभ कर और Trading Derivatives पर टैक्स बढ़ाया गया, जिससे बाजार में गिरावट आई

Image Credit: Canva

Union Budget 2024

शेयर बाजार शनिवार 1 फरवरी को खुलेगा या रहेगा बंद?
Find out More