Image Credit: Canva

Middle Class की आमदनी अब Tax में नहीं जाएगी ज्यादा!

by Roopali Sharma | JAN 28, 2025

आम बजट पेश होने में अब एक सप्‍ताह का समय बचा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेगी

Image Credit: Canva

रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि इस बार का बजट मध्यम वर्ग, Infrastructure और MSME Sector के लिए कई बड़े तोहफे लेकर आ सकता है

Image Credit: Canva

सरकार 10 लाख से 15 लाख रुपये के आयकर स्लैब में आने वाले Taxpayers को कुछ राहत दे सकती है

Image Credit: Canva

सर्वे में भी लोगों ने टैक्स में छूट की मांग की है. सर्वे के मुताबिक देश के 57 फीसदी पर्सनल टैक्सपेयर्स चाहते है. सरकार अगले बजट में टैक्स घटाकर उन्हें राहत पहुंचाए  

Image Credit: Canva

नया टैक्स सिस्टम लागू होने के बाद से सरकार ने सालाना 15 लाख रुपये से कम कमाने वाले टैक्सपेयर्स को Tax Slab के हिसाब से लिमिट बढ़ाकर राहत  दी है 

Image Credit: Canva

72 फीसदी पर्सनल टैक्सपेयर्स के नई आयकर व्यवस्था चुनने के बावजूद 63% पुरानी व्यवस्था के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन में बढ़ोतरी के पक्ष में हैं

Image Credit: Canva

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के मुताबिक NPS की टैक्स कटौती सीमा में बढ़ोतरी और इससे निकासी के ज्यादा लचीले नियम होने पर रिटायरमेंट बचत को बढ़ावा मिलेगा

Image Credit: Canva

देश के Middle Class को उम्मीद है कि बजट 2025 में कई ऐसे उपाय पेश किए जाएंगे जो बचत को बढ़ावा देंगे और बढ़ती लागतों के मुद्दों को संबोधित करेंगे

Image Credit: Canva

नहीं उठाने पड़ेंगे EMI पर Electric Goods कर रही है सरकार ये ऐलान 
Find out More