Image Credit: Canva

 क्या पूरी तरह खत्म होने वाला है Old Tax Regime?

by Roopali Sharma | JAN 29, 2025

बजट 2025 को पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण इस बार इनकम टैक्स को लेकर बड़े ऐलान कर सकती हैं

Image Credit: Canva

हर तरफ चर्चा है कि सरकार ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर सकती है और देश में सिर्फ एक न्यू टैक्स रिजीम ही रह सकती है

Image Credit: Canva

अगर आप टैक्सपेयर हैं तो आपको अच्छी तरह पता है कि टैक्स के 2 रिजीम हैं. एक पुराना दूसरा नया. नए टैक्स रिजीम को बजट 2020 में,  मोदी सरकार ने शुरू किया था

Image Credit: Canva

तब से नए रिजीम की शुरुआत हुई है, तब से Old Tax Regime को लेकर लगातार चर्चा है कि क्या इसे पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए?

Image Credit: Canva

  बजट 2025 में Personal Taxation पर बदलावों पर कहा कि Old Tax Regime को पूरी तरह से खत्म करना और New Tax Regime के तहत Income Tax Slabs को बनाना अगला कदम है

Image Credit: Canva

नई व्यवस्था में Tax की Rate को कम करने से इसे कम करने में मदद मिल सकती है. यह उम्मीद है कि मूल छूट या छूट सीमा को ₹9 लाख तक बढ़ाया जा सकता है

Image Credit: Canva

सरकार का पूरा जोर न्यू टैक्स रिजीम को पॉपुलर बनाने पर है. तभी इसमे पिछले 4 साल में सरकार ने टैक्स स्लैब से लेकर और स्टैंडर्ड डिडक्शन को इसमें जोड़ने का काम किया है

Image Credit: Canva

  15 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले Taxpayers के लिए, New System से वित्तीय झटका लग सकता है 

Image Credit: Canva

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी तो ऐसे में Old Tax Regime के खत्म करने की घोषणा होने की भीं संभावनाएं जताई जा रही हैं

Image Credit: Canva

Middle Class की आमदनी अब Tax में नहीं जाएगी ज्यादा!
Find out More