Image Credit: Canva

नहीं खरीद पा रहे ब्लूबेरी इन 9 फलों का करें उपयोग!

by Roopali Sharma | JAN 28, 2025

ब्लूबेरी पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड है. वे Vitamins, Manganese and Fiber का एक बेहतरीन सोर्स हैं

Image Credit: Canva

हालाँकि, अगर आपके पास ताज़ी ब्लूबेरी नहीं है, तो यहाँ कुछ ऑप्शन दिए गए हैं जिन्हें आप आज़मा सकते हैं

Image Credit: Canva

 अमरूद फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है. यह पाचन में सुधार करता है. और हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है 

Image Credit: Canva

Guava

स्ट्रॉबेरी में Antioxidants पाया जाता है.  यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने, एजिंग के लक्षणों को कम करने और कैंसर से लड़ने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Strawberries

आंवला Vitamin C का शानदार नेचुरल सोर्स है. यह इम्युनिटी को मजबूत करने, त्वचा को हेल्दी रखने और पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Amla

कीवी Vitamin C से भरपूर है. 100 ग्राम कीवी में Vitamin C होता है और यह ब्लूबेरी का एक बढ़िया विकल्प है

Image Credit: Canva

Kiwi

ब्लूबेरी का एक और पौष्टिक विकल्प, एवोकाडो विटामिन K से भरपूर होता है जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है

Image Credit: Canva

Avocados 

संतरा Vitamin C और फोलेट से भरपूर होता है. यह त्वचा को हेल्दी रखता है और गर्भवती महिलाओं के लिए खासतौर से फायदेमंद होता है

Image Credit: Canva

Orange

Antioxidant से भरपूर लाल अंगूर हार्ट और ब्रेन हेल्थ को बढ़ावा देते हैं और उम्र बढ़ने से संबंधित बीमारियों को  रोकते हैं

Image Credit: Canva

Red Grapes

अनार विटामिन्स से भरपूर होता है. यह डाइजेशन में सुधार करता है, त्वचा को हेल्दी रखता है और कैंसर से लड़ने में भी मददगार होता है

Image Credit: Canva

Pomegranate

 न तो ये फल ब्लूबेरी जितने महंगे होते हैं और न ही इनमें पोषक तत्वों की कमी देखने को मिलती है.  स्वाद और सेहत के मामले में ब्लूबेरी के ये विकल्प काफी बढ़िया होते हैं

Image Credit: Canva

क्या होता है जब आप जीरा पानी और चिया पानी पीते है?
Find out More