Image Credit: Canva
कैसे निर्मला सीतारमण की साड़ी का कलर देते हैं बजट की पहचान?
by Roopali Sharma | JAN 25, 2025
हर एक बजट खास होता है और इसके साथ ही देश की तरक्की और विकास में तेजी आती है. इन्हीं तमाम संकेतों से जुड़ी है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री पिछले 7 बार से बजट पेश करने के लिए किस-किस रंग की साड़ी पहन कर आईं और उसका क्या मैसेज था
Image Credit: Canva
साल 2019 में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. गुलाबी रंग को ठहराव और गंभीरता का प्रतीक माना जाता है
Image Credit: Canva
Pink Colour Saree
साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी रंग की साड़ी में आम बजट पेश किया था. पीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक होता है
Image Credit: Canva
Yellow
Colour Saree
साल 2021 के आम बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने लाल रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. लाल रंग को शक्ति और संकल्प का प्रतीक माना जाता है
Image Credit: Canva
Red & Cream
Colour Saree
साल 2022 में बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने भूरे यानी कि ब्राउन रंग की साड़ी पहनी थी. यह रंग सुरक्षा का प्रतीक है
Image Credit: Canva
Brown
Colour Saree
साल 2023 में देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने लाल और काले रंग की साड़ी में बजट पेश किया था. यह रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है
Image Credit: Canva
Red & Black Saree
साल 2024 के अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्लू रंग की साड़ी में नजर आईं. इसे एक शांत रंग भी माना जाता है
Image Credit: Canva
Blue Colour Saree
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने के लिए मैजेंटा बॉर्डर वाली Off-White साड़ी पहनी थी, ये रंग इमोशनल बैलेंस को
दर्शाता है
Image Credit: Canva
Off-White Colour Saree
Budget से पहले ‘हलवा’ जानें क्या है Halwa Ceremony?
Find out More