Budget से पहले ‘हलवा’ जानें क्या है Halwa Ceremony?

by Roopali Sharma | JAN 24, 2025

Image Credit: Canva

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले हर साल होने वाली हलवा सेरेमनी 24 जनवरी को होनी है

Image Credit: Canva

यह कार्यक्रम व‍ित्‍त मंत्री की मौजूदगी में शुक्रवार (24 जनवरी) को शाम 5 बजे नॉर्थ ब्‍लॉक में आयोज‍ित क‍िया  जाना है

Image Credit: Canva

हर साल बजट की तैयार‍ियों में लगे अध‍िकार‍ियों की लॉक-इन प्रक्र‍िया शुरू होने से पहले पारंपर‍िक हलवा सेरेमनी का आयोजन क‍िया जाता है

Image Credit: Canva

बजट पेश होने से कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय में खास समारोह होता है इसे ‘हलवा सेरेमनी’ कहते हैं

Image Credit: Canva

इस दौरान, मंत्रालय के रसोईघर में एक बड़े बर्तन में हलवा बनाया जाता है. वित्त मंत्री खुद इस हलवे को सर्व करती हैं

Image Credit: Canva

हलवा सेरेमनी बजट बनाने की एक पुरानी परंपरा है. लेकिन यह कब से शुरू हुई, इस बारे में सही जानकारी नहीं है

Image Credit: Canva

इस बार हलवा सेरेमनी के साथ यह उम्मीद की जा रही है कि यून‍ियन बजट हलवे जितना ही मीठा होगा. द‍िल्‍ली चुनाव से ठीक पहले पेश क‍िये जा रहे बजट से काफी उम्‍मीदें हैं

Image Credit: Canva

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बजट में तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस रहेगा.  बजट के दौरान सरकार की तरफ से इस बार म‍िड‍िल क्‍लास के ल‍िए कुछ राहत दी जा सकती है

Image Credit: Canva

खासतौर पर ऐसे लोगों को राहत दी जा सकती है ज‍िनकी सालाना आमदनी 10 से 15 लाख रुपये के बीच है. इससे सरकार को उम्मीद है कि लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी

Image Credit: Canva

इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देने पर भी जोर रहेगा. Government Hotel, Manufacturing & Real Estate Sector को प्रोत्साहन और टैक्‍स में राहत दे सकती है

Image Credit: Canva

कितना Salary Hike मिलने वाला है 8पे कमीशन पर?
Find out More