क्या हुआ सस्ता और महंगा एक झलक देखिये!

by Roopali Sharma | FEB 01,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. नए आम बजट में मिडिल क्लास को  ध्यान में रखते हुए आम आदमी को राहत दी गई है

Image Credit: Canva

सरकार ने टैक्स दर में बदलाव करते हुए 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है

Image Credit: Canva

वहीं, सरकार की ओर से नए बजट में कुछ सामानों का सस्ते होने की भी घोषणाएं की गई हैं. कौन-कौन सी वस्तुएं होंगी सस्ती, यहां देखें पूरी  लिस्ट

Image Credit: Canva

37 दवाओं और 13 मरीज सहायता प्रोग्राम (New Patient Assistance Programme) को छूट दी गई है

Patient Assistance

Image Credit: Canva

मोबाइल फोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी. मोबाइल फोन बैटरी के 28 सामान को Capital Goods में मिली छूट. LED और स्मार्ट फोन भी सस्ते होंगे

Mobile Phone

Image Credit: Canva

फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 5 प्रतिशत हुई

Surimi

Image Credit: Canva

चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे वह सस्ता होगा

Leather Goods

Image Credit: Canva

इस बजट में सरकार ने ऐलान किया कि भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे.  बुनकरों द्वारा बनाए गए कपड़े भी सस्ते होंगे

Clothes

Image Credit: Canva

इसके अलावा 12 जरूरी मिनरल्स, शिप बनाने के लिए कच्चे माल की कस्टम ड्यूटी पर भी अगले 10 साल तक के लिए छूट बढ़ा दी गई है

Image Credit: Canva

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बार Flat Panel Display, बुने हुए कपड़े महंगे होने की बात कही है 

Costly Goods

Nirmala Sitharaman की निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें!
Find out More