Jamia Millia Islamia में ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए करें आवेदन, जानें डीटेल

Jamia Millia Islamia देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से एक है, जो नियमित के साथ-साथ डिस्टेंस लर्निंग और कई क्षेत्रों में ऑनलाइन कोर्स भी चलाती है। यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत कई कोई में अप्लाई करने का मौका है।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 12:08 AM
Story continues below Advertisement
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के लिए आवेदन करने का मौकेा

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) देश की प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जहां रेगुलर और ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन के तहत कई कोर्स कराए जाते हैं। संस्थान ने 2025-26 के डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जेएमआई के डिस्टेंस एजुकेशन और ऑनलाइन कोर्स छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को ध्यान में रखकर शुरू किए गए हैं। इसके तहत ऐसे छात्र यूजीसी-मान्यता प्राप्त, NAAC A++ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं, जो यहां तक नहीं पहुंच सकते हैं।

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने सेंटर फॉर डिस्टेंस ऐंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के जरिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अपने डिस्टेंस और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स की डीटेल जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश पोर्टल jmi.ucanapply.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जबकि प्रॉस्पेक्टस और आवेदन लिंक के लिए jmicoe.in पर जा सकते हैं।

इन कोर्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, इतिहास, भूगोल, पोलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इस्लामी स्टडीज, सोशियोलॉजी, कॉमर्स, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमबीए और एमएड में एमए शामिल हैं। ग्रेजुएट कोर्स में बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएड और बीसीआईबीएफ शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी गाइडेंस ऐंड काउंसिलिंग और जियोइनफॉर्मेटिक्स साइंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स ऐंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी ऐंड गवर्नेंस, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, शैक्षिक मीडिया उत्पादन, जनसंचार माध्यम (हिंदी और उर्दू) और टैक्सेशन में एडवांस डिप्लोमा के कोर्स भी करा रहा है।

आवेदन की अंतिम तिथि


जिन कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट नहीं होंगे, उनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2025 है। वहीं, एंट्रेंस टेस्ट वाला कोर्स (एमबीए और बीएड) के लिए 21 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें

आवेदकों को एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, अपने ईमेल/फोन पर भेजे गए कोड के जरिए अपने खाते को सत्यापित करने के बाद लॉग इन करना होगा। इसमें व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरकर स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे, और फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा।

NEET UG Counselling Result 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, इन आसान स्टेप की मदद से करें चेक

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 12:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।