DU Academic Calendar 2025-26: दिल्ली यूनिवर्सिटी का एकेडमिक कैलेंडर जारी! छुट्टियों से लेकर क्लासेस तक...सब जानें यहां

DU Academic Calendar 2025-26: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। इसमें सेमेस्टर शुरू होने की तारीख, छुट्टियां, एग्जाम और अकादमिक ईयर की समाप्ति से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 9:40 PM
Story continues below Advertisement
डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस का अपडेटेड अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है

DU Academic Calendar 2025-26: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाल ही में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्से के छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस का अपडेटेड अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें सेमेस्टर शुरू होने की तारीख, छुट्टियों की लिस्ट, परीक्षाओं का शेड्यूल और पूरा एकेडमिक ईयर कब खत्म होगा जैसी सभी जरूरी जानकारियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कब शुरू होगा दिल्ली युनिवर्सिटी की एकेडमिक ईयर।

कब शुरू होगा नया सत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से पहले, तीसरे और सांतवे सेमेस्टर की क्लासेस शुरू होंगी। ये क्लास 27 नवंबर 2025 तक चलेंगी। छात्रों का 19 से 26 अक्टूबर तक शरद अवकाश रहेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स की थ्योरी की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं के बाद 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक विंटर विकेशन रहेगा।


दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई 2 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस दौरान 1 से 8 मार्च तक मिड-सेमेस्टर ब्रेक रहेगा। 9 मार्च से क्लास फिर से शुरू किया जाएगा। वहीं सेमेस्टर की क्सासेस 30 अप्रैल 2026 को खत्म हो जाएगी इसके बाद 16 मई से थ्योरी एग्जाम्स शुरू होंगे। छात्रों का 1 जून से 20 जुलाई 2026 तक समर विकेशन होगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिस

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक नोटिस में बताया कि, नए सत्र 2025-26 के शेड्यूल को लागू करने के लिए मौजूदा सत्र 2024-25 की गर्मी की छुट्टियां अब 20 से 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई हैं। साथ ही, विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को CSAS पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा। इस साल की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले ही हफ्ते में 83,296 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। डीयू ने इस बार योग्यता आधारित और ज्यादा स्पष्ट प्रक्रिया अपनाई है। फिलहाल विश्वविद्यालय 69 कॉलेजों में 79 कोर्स के लिए कुल 71,624 सीटें ऑफर कर रहा है।

UGC NET Answer Key 2025: यूजीसी ने जारी किया नेट जून 2025 आंसर की, जानें कब तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 06, 2025 8:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।