इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में पीएचडी प्रवेश के लिए नोटिफिशन जारी हो चुकी है। इसमें प्रवेश के लिए 19 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। इसमें यूजीसी नेट या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम के तहत साइंस, मैनेजमें, एजुकेशन, ह्यूमेनिटीज और लॉ समेत 24 विषयों में शोध के लिए अप्लाई कर सकत हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इग्नू पीएचडी प्रवेश की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu पर देख सकते हैं। इसका आवेदन पोर्टल लाइव है और कैंडिडेट 31 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
पीएचडी प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इस विषय में कम से कम 55% नंबर होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए संबंधित सब्जेक्ट में 50% नंबर होने जरूरी हैं। एप्लिकेशन फीस सामान्य कैटेगरी के लिए 1000 रुपये है और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है। पीएचडी की कुल सीटों में से 5% सीटें विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। हालांकि इन कैंडिडेट को एससी, एसटी या ओबीसी कैटेगरी में शामिल नहीं किया जाएगा।
जेआरएफ एलिजिबल कैंडिडेट और वैध यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवारों की एक संयुक्त मेरिट सूची तैयार होगी। यह लिस्ट भारत सरकार की योग्यता और आरक्षण नीतियों के अनुरूप बनेगी, और उसी के आधार पर फाइनल चयन होगा। जेआरएफ एलिजिबल कैंडिडेट का मूल्यांकन पूरी तरह इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें रिसर्च मेथडोलॉजी (40%), विषय ज्ञान (Subject Domain - 40%), संचार कौशल (Communication Skills - 20%) के तीन भाग शामिल होंगे।
19 जुलाई 2025 : रजिस्ट्रेशन शुरू
5 जनवरी 2026 : इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम