Credit Cards

IGNOU PhD Admission 2025: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

IGNOU PhD Admission 2025: एकेडमिक ईयर 2025-26 में पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इसके लिए 31 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है। इग्नू में 24 विषयों में पीएचडी प्रोग्राम उपलब्ध है, जिसमें यूजीसी नेट या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में पीएचडी प्रवेश के लिए नोटिफिशन जारी हो चुकी है। इसमें प्रवेश के लिए 19 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। इसमें यूजीसी नेट या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम के तहत साइंस, मैनेजमें, एजुकेशन, ह्यूमेनिटीज और लॉ समेत 24 विषयों में शोध के लिए अप्लाई कर सकत हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इग्नू पीएचडी प्रवेश की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu पर देख सकते हैं। इसका आवेदन पोर्टल लाइव है और कैंडिडेट 31 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

पीएचडी प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इस विषय में कम से कम 55% नंबर होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए संबंधित सब्जेक्ट में 50% नंबर होने जरूरी हैं। एप्लिकेशन फीस सामान्य कैटेगरी के लिए 1000 रुपये है और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है। पीएचडी की कुल सीटों में से 5% सीटें विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। हालांकि इन कैंडिडेट को एससी, एसटी या ओबीसी कैटेगरी में शामिल नहीं किया जाएगा।

जेआरएफ एलिजिबल कैंडिडेट और वैध यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवारों की एक संयुक्त मेरिट सूची तैयार होगी। यह लिस्ट भारत सरकार की योग्यता और आरक्षण नीतियों के अनुरूप बनेगी, और उसी के आधार पर फाइनल चयन होगा। जेआरएफ एलिजिबल कैंडिडेट का मूल्यांकन पूरी तरह इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें रिसर्च मेथडोलॉजी (40%), विषय ज्ञान (Subject Domain - 40%), संचार कौशल (Communication Skills - 20%) के तीन भाग शामिल होंगे।

ये तारीखें हैं अहम

19 जुलाई 2025 : रजिस्ट्रेशन शुरू

31 अक्टूबर 2025 : रजिस्ट्रेशन बंद


5 जनवरी 2026 : इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम

कैसे करें अप्लाई?

  • ऑफशियल वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu.in पर जाएं
  • यहां आपको पीएचडी एएडमिशन 2025 की लिंक पर जाएं
  • सारी जानकारी अच्छे से भरकर फीस के साथ फॉर्म को सबमिट करें
  • लास्ट में पीडीएफ को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट निकाल लें।

CLAT 2026: आ गई नोटिफिकशन जारी होने और परीक्षा की तारीख, शुरू करें तैयारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2025 1:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।