UP Board 2025 Compartment Results: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

UP Board 2025 Compartment Results: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार, 26 जुलाई 2025 को आयोजित की थी। कुल 46,391 छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 43,510 छात्र (94%) परीक्षा में शामिल हुए

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई 2025 को आयोजित की थी

UP Board 2025 Compartment Results: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने गुरुवार, 7 अगस्त को कक्षा 10 (हाई स्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार, 26 जुलाई 2025 को आयोजित की थी। कुल 46,391 छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 43,510 छात्र (94%) परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा 10 की परीक्षा में 20,768 रजिस्टर्ड छात्रों में से 19,150 (92.21%) छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा में 25,623 रजिस्टर्ड छात्रों में से 24,360 (95.07%) छात्रों ने परीक्षा दी।

ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट


छात्र अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के रिजल्ट पोर्टल https://results.upmsp.edu.in पर जाएं।

अपनी कक्षा चुनें: होमपेज पर, अपनी कक्षा के अनुसार लिंक पर क्लिक करें:

कक्षा 10 के लिए: 'High School Compartment Result 2025'

कक्षा 12 के लिए: 'Intermediate Compartment Result 2025'

डेटा फिल करें: अपना रोल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया सुरक्षा कोड (कैप्चा) दर्ज करें।

फॉर्म सबमिट करें: 'View Result' या 'Submit' बटन पर क्लिक करें।

रिजल्ट देखें: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड करके या प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

फ्रॉड से रहें सावधान

UPMSP ने छात्रों और अभिभावकों को जालसाजी से बचाने के लिए एक चेतावनी जारी की है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि साइबर अपराधी कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों से पैसे लेकर नंबर बढ़ाने का झूठा वादा कर रहे हैं। उन्होंने सभी को ऐसे घोटालों से सावधान रहने की सलाह दी है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 07, 2025 9:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।