विधानसभा चुनाव, बिहार, भारत

बिहार में RJD Congress की PM मोदी ने लगा दी क्लास

PM Modi Speech Bihar | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'आरजेडी और कांग्रेस वालों की पहचान पांच चीजों से है-कट्टा, क्रूरता,कटुता, कुशासन और करप्शन है। जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढाने वाली आरजेडी और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां आरजेडी और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है। गरीब का हक लूट जाता है, सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।'