Red Carpet पर Samantha Ruth Prabhu ने की Stylish Entry
Samantha Ruth Prabhu Spotted | सामंथा रूथ प्रभु का ड्रेस कलेक्शन फैंस को इंप्रेस कर देता है। वो हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि लोग अंदाज देख हसीना को सबसे सुंदर बता देते हैं। वहीं इस बार भी जब एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर पहुंची तो उनके आउटफिट को हर कोई देखता रह गया। देखिए कैसे सामंथा अपने ग्लैमरस लुक से सभी का दिल जीत रही हैं।