Get App

Ahaan Pandey: अहान पांडे की ‘सैयारा’ बनी ब्लॉकबस्टर, पहली ही फिल्म की 500 करोड़ क्लब में एंट्री! अहना पांडे ने दादी के नाम लिखा भावुक पोस्ट

Saiyaara: बॉलीवुड में नई प्रतिभाओं का स्वागत हमेशा खास रहता है। हाल ही में अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की शानदार सफलता अहान को चर्चा में ला दिया । अब एक्टर अहान पांडे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी दादी को दिया है।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 14:35
Ahaan Pandey: अहान पांडे की ‘सैयारा’ बनी ब्लॉकबस्टर, पहली ही फिल्म की 500 करोड़ क्लब में एंट्री! अहना पांडे ने दादी के नाम लिखा भावुक पोस्ट

अब एक्टर अहान पांडे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी दादी को दिया है।

अहान पांडे ने बॉलीवुड में फिल्म 'सैयारा' से कदम रखा और अपने दमदार अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का ध्यान खींच लिया। पहली ही फिल्म में इतना बड़ा नाम कमाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

'सैयारा' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म ने कुछ ही दिनों में 500 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया। भारत में भी फिल्म ने 376 करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी कमाई की, जिससे एक नया रिकॉर्ड बना।

अहान अपनी दादी के बहुत करीब रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि यह फिल्म दादी के आशीर्वाद के बिना कभी सफल नहीं हो सकती थी "मेरी ये उपलब्धि आपकी वजह से है दादी"।

अहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते लिखा कि उनकी दादी उन्हें कहीं से छिप कर देख रही हैं और हमेंशा उनके साथ रहेंगी।

एक्टर ने आगे लिखा कि दादी मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं हमेशा ऐसे ही लगन के साथ काम करता रहूंगा और मेहनत करूंगा।

'सैयारा' के रिलीज के बाद अहान को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फैंस अलग-अलग जगहों से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार भेज रहे हैं, जिससे अहान बेहद उत्साहित हैं।

अहान की मां डीन पांडे ने बेटे की पोस्ट पर दिल छू लेने वाला कमेंट किया और पूरे परिवार को बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है। उनके कमेंट में बेटे को मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने की सलाह भी थी।

फिल्म के गानों में रोमांस, जज्बात, दर्द और मेहनत की झलक मिलती है। म्यूजिक एल्बम को यंगस्टर्स के साथ-साथ सभी उम्र के दर्शकों ने पसंद किया और चार्टबस्टर बना दिया।

फिल्म के लिए अहान ने कई महीनों तक कड़ी ट्रेनिंग ली, एक्टिंग वर्कशॉप की और किरदार में ढलने के लिए सिंगिंग और डांसिंग की भी प्रैक्टिस की। उनकी ये मेहनत फिल्म में साफ तौर पर दिखती है और क्रिटिक्स ने भी उनकी तारीफ की है।

Shradha Tulsyan

First Published: Aug 07, 2025 2:35 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें