रेड मिनी ड्रेस में आयशा शर्मा ने शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कमेंट

Aisha Sharma: एक्ट्रेस और मॉडल आयशा शर्मा एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के हर पोस्ट को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, शेयर करते ही ये रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 19:19
Story continues below Advertisement
एक्ट्रेस का एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Photo: Aisha Instagram)

एक्ट्रेस आयशा शर्मा की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक रील शेयर किया, जिसमें वह लिफ्ट में स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आईं। (Photo: Aisha Instagram)

शेयर की गई रील में आयशा ने रेड कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस और फैशनेबल लुक साफ नजर आ रहा था। (Photo: Aisha Instagram)

आयशा शर्मा ने रेड करल की फिटिंग ड्रेस पहनकर अपने लुक को बेहद खूबसूरती से पेश किया, जिसमें उनका टोन्ड फिगर नजर आ रहा था। (Photo: Aisha Instagram)

शेयर किए गए रील में एक्ट्रेस बिना ज्वैलरी और मेकअप के उन्होंने अपने नैचुरल चार्म और आउटफिट को ही खास बनाया। लिफ्ट के बैकग्राउंड ने वीडियो को और ग्लैमरस बना दिया। (Photo: Aisha Instagram)

आयशा शर्मा ने अपनी रील के साथ एक छोटा और मजेदार कैप्शन लिखा, "फिट चेक" इस तरह उन्होंने न सिर्फ अपने आउटफिट के पीछे के ब्रांड को क्रेडिट दिया।(Photo: Aisha Instagram)

फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया और उन्होंने इसे आयशा के सिग्नेचर स्टाइल का हिस्सा बताया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। (Photo: Aisha Instagram)

फैंस ने उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की, कोई उन्हें फैशन आइकॉन कह रहा था तो कोई उनकी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज की काफी तारीफ कर रहा था। (Photo: Aisha Instagram)

आयशा शर्मा ने अपने सफर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के म्यूजिक वीडियो 'इक वारी' से की थी, जहां उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींचा। (Photo: Aisha Instagram)

इसके बाद 2018 में उन्होंने जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तब से आयशा कई म्यूजिक वीडियो और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।(Photo: Aisha Instagram)

Story continues below Advertisement