Credit Cards

Son Of Sardaar 2 Trailer: 'एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..., अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, मुकुल देव को देख फैंस हुए इमोशनल

Son Of Sardaar 2 Trailer out: अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कई बड़े स्टार्स कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। कैसा है फिल्म का ट्रेलर चलिए बताते हैं।

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Son Of Sardaar 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, मुकुल देव जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। 15 दिन पहले 'सन ऑफ सरदार-2' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें मृणाल ठाकुर के साथ एक्टर के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लोगों को खूब हंसा रहा है। ट्रेलर में एक शादी के लिए कर्नल जस्सी रंधावा पापड़ बेलते दिख रहे हैं।

2 मिनट 56 सेकंड के 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर में कई पंचिंग लाइंस लोगों को मजेदार लग रही हैं। फिल्म का ट्रेलर देख फैंस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के पहले पार्ट के कुछ सींस के साथ होती दिखती है, जिसमें संजय दत्त से लेकर बिंदु दारा सिंह की झलक देखने को मिलती है।

ट्रेलर की शुरुआत अंग्रेजी बेबे के पोल डांस से होती है, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं और मर जाती हैं। इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन महिलाओं से होती है। एक को वह मजेदार डायलॉग कहते दिखते हैं। वह कहते हैं कि 'तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश...'।


उनके और मृणाल ठाकुर की ट्रेलर में केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं मृणाल का लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दोनों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता की फिल्म मजेदार होने वाली है। जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी और अजय देवगन को पापा बनाती है, हंसी रोकपाना मुश्किल हो जाता है। वहीं रवि किशन सरदारजी के रूप में इंप्रेस कर रहे हैं। जस्सी उन्हें बॉर्डर फिल्म की कहानी सुना कर शादी के लिए तैयार करने की कोशिश करता दिखता है। ट्रेलर में कई जगह पुराने सीन्स की झलक देखने को मिल रही है।

अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता जैसे सितारे नजर आएंगे। खास बात यह कि इस फिल्म में मुकुल देव को देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो गअ। यह मुकुल की आखिरी फिल्म हैं। एक्टर का 23 मई 2025 को निधन हो गया था।

आपको बता दें कि संजय दत्त भी पहले इस कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन उनका UK का वीजा रिजेक्ट होने के कारण वह वह फिल्म में काम नहीं कर सके। सन ऑफ सरदार 2 इस महीने ही 25 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली है।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत को नहीं रास आ रही Politics, जानें MP की सैलरी को लेकर क्या बोल गईं एक्ट्रेस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।