Image Credit: google
by shradha tulsyan | SEPT 2
,
2025
गणेश उत्सव पर आलिया भट्ट के ये खूबसूरत पारंपरिक लुक्स, जिसने त्योहार को बनाया खास
गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड की फैशन आइकॉन आलिया भट्ट ने अपनी सासू मां नीतू कपूर के साथ घर पर छोटे समारोह में तीन अलग-अलग आकर्षक एथनिक लुक्स दिखाए।
Image Credit: istock
आलिया ने सबसे पहले एक सादे लेकिन कॉन्फर्टेबल स्ट्राइप्ड कुर्ता-पाजामा सेट पहना, जो पारिवारिक समारोह के लिए परफेक्ट था।
Image Credit: istock
स्ट्राइप्ड कुर्ता-पाजामा सेट
दूसरे लुक में उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर का सूट पहना, जिसमें खूबसूरत ग्रीन एप्लीके वर्क था और उनके शानदार झुमकों ने इसे भी खास बना दिया।
Image Credit: istock
ऑफ-व्हाइट सूट विद ग्रीन एप्लीके वर्क
उनका तीसरा लुक एक चमकीली पिंक साड़ी थी, जो त्योहारी माहौल को चार चांद लगा रही थी।
Image Credit: istock
ब्राइट पिंक साड़ी
इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग पिंक स्लीवलेस ब्लाउज़ कैरी किया, जिसने उनके लुक को सिंपल लेकिन ग्लैमरस बनाया।
Image Credit: istock
उनके ट्रेडिशनल लुक को हाथी थीम वाले झुमकों और ग्रीन बिंदी ने परफेक्ट तरीके से कंपलीट किया।
Image Credit: istock
गणेश चतुर्थी का स्वादिष्ट हिस्सा मोदक भी इस जश्न में था, जिसका लुत्फ अलिया ने खूब उठाया।
Image Credit: istock
अलिया का लुक पूरी तरह से पारिवारिक और स्नेहपूर्ण था, जो त्योहार की खासियत को बढ़ाता है।
Image Credit: istock
उन्होंने अपने लुक को क्रीमिनल जेवेलरी से सजाया, जो उनके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।
Image Credit: istock
ट्राई करें जाह्नवी कपूर के स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स, हर फंक्शन के लिए हैं ट्रेंडी ऑप्शन्स
Find out More