अनुष्का सेन ने अपने दुबई ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। शेयर किए गए फोटो में एक्ट्रेस खूबसूरत आउटफिट्स पहने नजर आ रही है।(Photo: Anushka Instagram)
शेयर किए गए एक फोटो में एक्ट्रेस येलो कलर की स्टाइलिश मिनी ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस में अनुष्का काफी ग्लैमरस लग रही है।(Photo: Anushka Instagram)
एक फोटो में अनुष्का सेन ने वन-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसमें थाई-हाई स्लिट का स्टाइल था। अपने लुक को कम्फर्टेबल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने हील्स की बजाय सफेद स्नीकर्स पहनी थी।(Photo: Anushka Instagram)
अनुष्का सेन का दूसरा लुक एक व्हाइट स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में था, जिसने वह काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही है। (Photo: Anushka Instagram)
इस ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन और स्ट्रैपी फुटवियर ने उनके अंदाज को और खास बना दिया। लाइट मेकअप, बोल्ड लिप्स और खुले बालों ने उनके पूरे लुक में ग्लैमर और एलीगेंस दोनों जोड़ दिए।(Photo: Anushka Instagram)
अनुष्का सेन ने अपनी तीसरे लुक में खूबसूरत फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में नजर आई, जिसने उनके स्टाइल को ताजगी और सादगी दोनों देखने को मिली। (Photo: Anushka Instagram)
हल्के पेस्टल शेड वाली इस फ्लोरल ड्रेस में आगे कट-आउट डिजाइन था, जिसने इसे ट्रेंडी टच दिया। फ्लोई पैटर्न वाली ये ड्रेस दिन के आउटिंग या गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट लग रही थी। (Photo: Anushka Instagram)
अनुष्का सेन दो कोरियाई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। इनमें से एक फिल्म 'एशिया' है और दूसरी उसकी स्पिन-ऑफ सीरीज 'क्रश। इन प्रोजेक्ट्स में वह कोरिया की ओलंपिक शूटर किम ये-जी के साथ काम करेंगी।(Photo: Anushka Instagram)