Get App

Larissa Bonesi: 'द बैड्स...' के प्रीमियर पर पहुंची आर्यन खान की रूमर्ड बेब, लारिसा बोन्सी की खूबसूरती के मुरीद हुए लोग

Larissa Bonesi: लारिसा बोन्सी कल रात द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रीमियर में ब्लैक ड्रैस में पहुंची थी। उन्होंने जैसे ही एंट्री ली सभी की निगाहें उन पर थम गईं। काफी समय से लारिसा का नाम आर्यन खान के साथ जोड़ा जा रहा है।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:12
Larissa Bonesi: 'द बैड्स...' के प्रीमियर पर पहुंची आर्यन खान की रूमर्ड बेब, लारिसा बोन्सी की खूबसूरती के मुरीद हुए लोग

आर्यन खान की मच अवेटेड नेटफ्लिक्स निर्देशित पहली सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का शानदार प्रीमियर 17 सितंबर को मुंबई के एनएमएसीसी में हुआ। यहां बड़ी संख्या में सितारे पहुंचे, जिनमें एक Larissa Bonesi भी शामिल थी।

प्रीमियर के सबसे चर्चित पलों में से एक लारिसा बोन्सी की एंट्री थी। ब्राज़ीलियाई मॉडल से अभिनेत्री बनीं लारिसा खूबसूरत काले गाउन में नजर आईं। उन्होंने कैमरे के सामने खूब पोज दिए।

लारिसा बोनेसी का जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राज़ील में हुआ था। पेशे से मॉडल और अभिनेत्री, उन्होंने गो गोवा गॉन (2013), पेंटहाउस और घाटी (2025) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

वह कई संगीत वीडियो का भी हिस्सा रही हैं, जैसे बेनी दयाल का आर यू कमिंग और विशाल मिश्रा का आओ ना।

लारिसा के इंस्टाग्राम पर लगभग 654K फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टा फॉलोअर्स में आर्यन खान, उनकी बहन सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी शामिल हैं।

लारिसा हमेशा से आर्यन का हौसला बढ़ाया हैं। इस साल की शुरुआत में, जब शो का पहला लुक जारी हुआ, तो उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर लिखा था "Unstoppable, unmatched, and truly World’s 1! Proud is an understatement!"

आर्यन ने बीते दिन उनसे काफी बात की जो कैमरे में कैद हुई है। उनके बीच हुई गर्मजोशी भरी सार्वजनिक बातचीत ने उनके रिश्ते को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है, और प्रीमियर में उनकी मौजूदगी ने इस चर्चा को और हवा दे दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें