Image Credit: google
by shradha tulsyan | SEPT 2
,
2025
अवनीत कौर के लहंगे ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने तोड़ी सारी हदें
अवनीत कौर ने अपने गहरे वाइन पिंक रंग के खूबसूरत लहंगे में त्योहारी सीजन की खुशियां दुगनी कर दी हैं।
Image Credit: istock
अवनीत ने कल्की फैशन के डिजाइन किए गहरे वाइन पिंक रंग के लेहंगे को पहना, जिसमें गोल्डन थ्रेडवर्क और बीड डिटेलिंग ने खास चमक बढ़ाई।
Image Credit: istock
ब्लाउज में प्लंजिंग नेकलाइन और शियर फुल स्लीव्स का इस्तेमाल किया गया, जो ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देते हैं।
Image Credit: istock
लहंगा स्कर्ट में खूबसूरती से कढ़ाई किए गए बॉर्डर इसे शाही और आकर्षक बनाते हैं, जो त्योहारी मौके के लिए एक आदर्श विकल्प है।
Image Credit: istock
अवनीत ने अपने लुक को स्टेटमेंट चोकर नेकलेस और डैंगलिंग ईयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया, जो पूरे आउटफिट को रॉयल टच देते हैं।
Image Credit: istock
मेकअप में मिनिमल और फ्रेश लुक रखते हुए ड्यूई स्किन, सॉफ्ट ब्लश और न्यूड लिप्स पर फोकस किया गया। बाल घुंघराले और खुले रखे गए।
Image Credit: istock
फोटोशूट में गुलाब के पंखुड़ियों की झिलमिलाहट ने लुक को और भी ड्रीम जैसा और रोमांटिक बना दिया।
Image Credit: istock
करण मुंडे ने अवनीत के स्टाइलिंग का जिम्मा संभाला, जिन्होंने उनके लुक को परफेक्ट और सजीव बनाया।
Image Credit: istock
यह लुक वेडिंग्स, त्योहार या किसी भी सांस्कृतिक जश्न के लिए एक परफेक्ट फैशन आइडिया साबित हो सकता है।
Image Credit: istock
गणेश उत्सव पर आलिया भट्ट के ये खूबसूरत पारंपरिक लुक्स, जिसने त्योहार को बनाया खास
Find out More