Bigg Boss 19: मालती चाहर ने तान्या मित्तल को जड़ा जोरदार तमाचा, हाथापाई पर पहुंची घर वालों का लड़ाई

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में घरवालों की लड़ाई अब हाथापाई पर उतर आई है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को थप्पड़ जड़ दिया। शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
मालती चाहर ने तान्या मित्तल को जड़ा जोरदार तमाचा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा वैसे-वैसे हंगामा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। क्योंकि, पहले ऐसा लग रहा था कि कंटेस्टेंट्स कुछ भी मजेदार करते नहीं दिख रहे हैं। लेकिन, जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है कंटेस्टेंट्स ने अपना असली काम करना शुरू कर दिया है।

हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों को एक दूसरे के ऊपर भड़ास निकालते देखा जाता है। इस हफ्ते मालती चाहर का नॉमिनेशन टास्क के दौरान गुस्सा देखने को मिला है। तान्या मित्तल को मालती ने जोरदार तमाचा जड़ दिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया है।


हर कोई मालती के प्रति अपना गुस्सा दिखा रहा है और उन्हें भला बुरा कह रहा है। बिग बॉस 19 का नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेश टास्क करते हुए दिख रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स एक-एक कर कन्फेशन रूम से बाहर आकर दूसरे के मुंह पर नॉमिनेशन स्टैंप लगाते हैं।

प्रणित मोरे ने इस दौरान अमाल को नॉमिनेट किया। उसके बाद तान्या मित्तल का नंबर आया और वो मालती को नॉमिनेट करती नजर आईं। वीडियो में देख जा सकता है कि तान्या आगे बढ़कर मालती के चेहरे पर नॉमिनेशन का स्टैम्प लगाती हैं, तभी अचानक ही मालती आगे बढ़़ती हैं और तान्या को थप्पड़ मार देती हैं।

वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि मालती ने तान्या को थप्पड़ कसा है। वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि मालती की हरकत देख अमाल उन्हें बदतमीज तक कहते नजर आते हैं। इतना ही नहीं मालती के एक्शन पर गौरव खन्ना की आंखे हैरानी वाला रिएक्ट करती हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि मालती चाहर के इस कदम से घर नया हंगामा होने वाला है। हालांकि, मालती चाहर के फैंस उनके इस अंदाज के मुरीद हो गए हैं। वहीं, तान्या के फैंस मालती को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।