Credit Cards

एंटरटेनमेंट

83 साल के हुए बिग बी, जलसा के बाहर लगा फैंस का तांता!

Amitabh Bachchan Birthday | अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज, मजबूत डायलॉग डिलीवरी के लोग कायल थे, हैं और रहेंगे भी... एक्शन और मसाला फिल्मों से लेकर-हल्की फुल्की कॉमेडी ड्रामा तक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने वह सब किया है, जो किसी भी स्टार की ख्वाहिश होती है। लिविंग लेजेंड अमिताभ बच्चन ने आज तक अपने फैंस को खुद का दीवाना बना रखा है,...आज अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं...ऐसे में उनके फैंस में एक अलग ही दीवनागी देखने को मिल रही है...उनके जन्मदिन के मौके पर जलसा के बाहर फैंस इकट्ठा हो गए हैं