हानिया आमिर ने हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं, जो देखते ही बनती हैं। इन तस्वीरों में उनका देसी अवतार इतना आकर्षक है कि कोई भी उनकी खूबसूरती से नजरें नहीं हटा पा रहा। हर किसी की निगाहें उनकी सादगी और शालीनता पर ठहर सी गई हैं।
इन तस्वीरों की खास बात यह है कि ये उनकी किसी करीबी दोस्त की हल्दी सेरेमनी की हैं। इस मौके पर हानिया ने सफेद रंग की खूबसूरत कुर्ती के साथ लहंगा पहन रखा था, जिसमें वह बेहद प्यारी और चंचल नजर आ रही थीं। उनका मस्तीभरा अंदाज फोटोज में साफ झलक रहा है। Image source: instagram
कभी वह दुल्हन संग डांस करती दिखीं, तो कभी कैमरे के लिए इठलाकर पोज़ देती नजर आईं। हानिया का व्हाइट और पिंक लहंगे वाला लुक हर फ्रेम में जान डाल रहा था। उनका आत्मविश्वास और मुस्कुराहट फोटोज़ को और भी खास बना रही थी।(image source: instagram)
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हानिया ने एक फिल्मी कैप्शन भी लिखा। उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म के गाने की पंक्तियाँ इस्तेमाल कीं – “बन्नो रे बन्नो मेरी, चली ससुराल को...” जिससे तस्वीरों में शादी वाला एहसास और भी गहराता दिखा।(image source: instagram)
शादी में उन्होंने सफेद रंग की फुल स्लीव्स फ्रॉक स्टाइल कुर्ती पहनी थी, जिसे लहंगा स्टाइल शरारा के साथ पेयर किया गया था। इस ड्रेस पर सुनहरी कढ़ाई और चमकते सितारे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।(image source: instagram)
हानिया ने अपने लहंगे को पिंक और येलो ड्यूल शेड दुपट्टे के साथ बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया। सटल मेकअप, बालों में चोटी और बड़े आकार की चांदबाली पहनकर उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दिया।(image source: instagram)
उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी खूबसूरती और अदाओं पर फिदा हो गए हैं। हर कोई उनकी मासूमियत और ग्रेस पर दिल हार बैठा है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे।(image source: instagram)
हानिया आमिर की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यही कारण है कि उनकी हर तस्वीर और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है।(image source: instagram)